‘रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी’ पर झूमे रामभक्त

0
23

गोंदिया- ‘रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी’, ‘मेरे मन बस जाओ प्रभु राम’ के मधुर भजन व डीजे की धून पर झूमते हुए रामभक्तों ने मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीरामजी के चरणों में नतमस्तक होकर अपनी हजेरी लगाई। यह धार्मिक दृश्य रामनवमी के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल रविवार को श्रीराम जन्मोत्सव समिति गोंदिया द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में गोंदिया राईस सिटी में देखने को मिला। उल्लेखनिय यह है कि दो वर्षों के बाद रामभक्तों को भगवान श्रीरामजी की सवारी देखने को मिली। शोभायात्रा में विभिन्न सुंदर व आकर्षक रथ व मनमोहक झांकीयों का दृश्य दिखाई दिया। इस शोभायात्रा से गोंदिया राईस सिटी राममय हो गई।
श्रीराम जन्मोत्सव समिति गोंदिया द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में रामनगर में स्थित प्रभु श्रीरामजी के मंदिर परिसर से दोपहर 2 बजे शोभायात्रा को शुरूआत की गई। रामजी की महिमा का गुणगान करते हुए मनमोहक भजन, गायन, झांकियां, विभिन्न धार्मिक दृश्य का प्रदर्शन कर भक्तजनों को मंत्रमुग्ध किया। शोभायात्रा के पुरे मार्ग में रामभक्तजनों ने पेयजल, महाप्रसाद, अल्पोहार, शरबत, फलों के वितरण की व्यवस्था की गई थी। वहीं नेहरू चौक में स्थापित भगवान श्रीराम की प्रतिमा परिसर में गरबा का आयोजन कर भक्तजनों को मंत्रमुग्ध किया।

शहर के प्रमुख मार्गो व चौराहो पर रामचरित्र मानस की चौपहियायुक्त बैनर लगाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत किया गया। शाम के दौरान भक्तजनों ने अपने-अपने घर एवं प्रतिष्ठानों के सामने दीपक लगाएं। शोभायात्रा रामनगर मंदिर से रामनगर बाजार चौक, राजलक्ष्मी चौक, पाल चौक, राधेश्याम शाहु, गोल बंगला चौक, राम मंदिर, कालेखा कंपनी, बालाघाट मार्ग से न्यू ओवर ब्रिज, डा. बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा से सुभाष गार्डन के सामने से पुराना आरटीओ ऑफिस, इंगले चौक, हनुमान चौक, खोजा मस्जिद, जैन मंदिर से अन्य प्रमुख मार्गो से निकाली गई। उसके बाद सुभाष ग्राऊंड वडेरा बिल्डींग, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर व श्री अग्रसेन भवन में पूजा आरती कर व महाप्रसाद का वितरण कर शोभायात्रा का समापन किया गया।