गोंदिया,7 जूनः- पर्यावरण को संतुलित रखना हर मनुष्य की जिम्मेदारी है, लेकिन हम अपने स्वार्थ के लिए इसको नजरंदाज कर रहे है जिसके कारण अनेक बीमारियों से इंसान परेशान चल रहा है असंतुलित पर्यावरण कई रोगों को निमंत्रण दे सकता है और हमे इस रोकने के लिए सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। पेड़ों का अधिक मात्रा में कटना, प्लास्टिक का अधिक प्रयोग ग्लोबल वार्मिंग जैसी भीषण समस्याएं हमारे सामने आज है। इस समय को रोकने तथा पर्यावरण संरक्षण की तरफ एक पहल करते हुए वृक्षधरा फाउंडेशन तथा शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय & रुग्णालय व बाई गंगाबाई स्त्री रुग्णालय के संयुक्त रूप से “विश्व पर्यावरण दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. सुवर्ण हुबेकर (वैद्यकीय अधिक्षक, बाई गंगाबाई रुग्णालय गोंदिया) एवम डॉ. अजय डोंगरे ने पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान को आगे बढ़ाने की तथा शासकीय रुग्णालय को हरियालियुक्त बनाने की बात कही तथा सत्कार कर इस अभियान में वृक्षधरा फाउंडेशन का हर संभव मदत करने का वादा भी किया। अजय डोंगरे (समाज सेवा अधिक्षक, शासकीय महाविद्यालय गोंदिया) ने आगे होने वाले वृक्षधरा फाउंडेशन के उपक्रमों में सहयोग करने का तथा इस आवश्यक कार्य में विद्यालय के विद्यार्थियों को इस अभियान से जोड़ने की बात कही। वृक्षधरा फाउंडेशन के मार्गदर्शक सुरेश लिल्हारे, सहसंस्थापक नितेश बारेवार, अध्यक्ष राकेश दमाहे, सचिव अजय बारेवार ने कहा की फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में सन २०१७ से किस तरह कार्यरत है एवम पिछले एक वर्ष से नागराधाम परिसर को कैसे सुंदर सुजलाम सुफलाम हरियाली युक्त बनाने की ओर बढ़ रहा है एवम आगे का नियोजन कैसा है। साथ ही वृक्षधरा फाउंडेशन के सारे पदाधिकारियों ने शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय को हरियालियुक्त बनाने की जिम्मेदारी लेने की बात कही, एवम वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर डॉ. कुसुमाकर घोरपड़े (अधिष्ठाता, GMC GONDIA), डॉ. नंदकिशोर जायसवाल (वैद्यकीय अधिक्षक, GMC GONDIA), डॉ. अपूर्व पावड़े (प्राचार्य, विभाग प्रमुख GMC GONDIA), डॉ. मनीष तिवारी (प्राचार्य, बालरोग विभाग GMC GONDIA), डॉ. सागर सोनारे (वैद्यकीय अधिक्षक, GMC GONDIA), डॉ. उमाकांत सिदाम (स. प्रा. GMC GONDIA), श्रीमती. गोपाली पोटे (समाजसेवा अधिक्षक, GMC GONDIA) तथा वृक्षधरा फाउंडेशन के स्वयंसेवक योगेशजी बारेवार, दुर्गाप्रसादजी दमाहे, आशीष जी ढेकवार उपस्थित थे।
Home हिंदी खबरे वृक्षधरा फाउंडेशन तथा शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय & रुग्णालय व बाई गंगाबाई स्त्री...