ग्रा.पं.कर्मचारी के हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए २ नवंबर को दवनीवाड़ा पुलीस थाने पर मोर्चा आंदोलन

0
20

:गोंदिया,-ग्रामपंचायत लोहारा(गोंदिया) में कार्यरत परिचारक भाऊलाल कटंगकार के हमलावरों की गिरफ्तारी और घटना की निष्पक्ष जांच न कर हमलावरो के बचाव की भुमिका निभाने वाले पुलीस अधिकारी के निलंबन की मांग को लेकर २नवंबर २२को दवनीवाड़ा पुलीस थाने पर जिले के ग्राम पंचायत कर्मचारी मोर्चा-प्रदर्शन आंदोलन करेंगे इस दौरान ग्राम पंचायत को भी निवेदन देने का फैसला महाराष्ट्र राज्य ग्रामपंचायत कर्मचारी महासंघ (आयटक)की जगदिश ठाकरे की अध्यक्षता में तथा राज्य महासंघ के कार्याध्यक्ष काॅ.मिलिंद गनविर के प्रमुख मार्गदर्शन में संपन्न सभा में लिया गया सभा में ऊपस्थित महासंघ के कार्यकर्ता विनोद शहारे (तालुका सचिव),महेंद्र भोयर, सुनिल लिल्हारे, माणिक ऊके,मोहन डोंगरे, मुरलीधर पटले, श्याम कटरे, मुकेश ऊपराड़े,आनंद बागड़े,यवन धमगाए, दुर्गेश न्यायकरे,,आदि कर्मीयों एवंम पदाधिकारीयों ने ईस बात पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहां की ग्रामपंचायत कर्मीयों पर आए दिन हमले हो रहे हैं,ईन कर्मीयों पर ग्रामपंचायत द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ दिलाने का कोई अधिकार न रहते हुए भी इन्हे जिम्मेदार मानकर और ग्राम सेवक, पदाधिकारी भी ईनकी ओर इशारा कर अपनी जिम्मेदारीयों से बचने का प्रयास करते हैं और जब ऐसी घटनाएं घटने पर कोई कारगर कार्यावाही और संरक्षण नही देते। कामरेड मिलिंद गनविर ने बताया की योजना का लाभ न मिलने पर दवनीवाड़ा के कर्मी स्व.यशवंत मेंढे की १अक्तुबर २२को ग्राम पंचायत कार्यालय के गेट पर ही कार से कुचलकर बड़ी क्रुरतापुर्वक हत्या कर दी गई और ऐसी घटना कि पुनरावृत्ति ग्राम लोहारा मे करने की कोशिश की गई ठिक दीपावली के दीन रात्री मे कर्मचारी भाऊलाल कटंगकार पर घर का फेरफार न होने के लिए जिम्मेदार मानकर मोटरसायकल से कुचलने का प्रयास आरोपी ने किया किंतु कर्मी की सतर्कता से चलते आरोपी ईस घटना को अंजाम नही दे सका ईतना ही नही तो फिर २७ नवंबर को गांव के चौराहे पर मारपीट की जिसकी रिपोर्ट पुलीस थाने मे दर्ज कर अदखल पात्र गुनाह बता दिया ईसी दिन रात्री मे १२बजे कर्मी की गैरहाजिरी में कर्मी के घर पर जाकर ऊनकी मां ,महिलाओं गाली-गलौज की और भाऊलाल के मिलने पर जान से मारने की धमकी दी ।ईस घटना की भी रिपोर्ट मां द्वारा २८ नवंबर को देने पर ईसे दर्ज न कर डाट फटकांर कर वापस कर दिया गया ।ईसी थाने के हद में एक कर्मी की हत्या हुई और ऐसी कोशीश लोहारा मे होने पर थानेदार साहब ने हलके मे लेकर आरोपीयों के बचाव का ही कार्य किया हैं ईसीलिए घटना की निष्पक्ष जांच कर हमलावरो की तत्काल गिरफ्तारी,जांच-पड़ताल में कोताही बरतने वाले पुलीस अधिकारी के निलंबन की मांग को को लेकर २नवंबर को दवनीवाड़ा पुलीस थाने किए जानेवाले आंदोलन मे सभी कर्मीयों एवंम आयटक संबंध सभी संगठनो के कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अपील की गई।