जेसीआइ गोंदिया कृति द्वारा महिला मैराथन

0
14

गोंदिया,दि.9- अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जेसीआइ गोंदिया कृति द्वारा शहर में पहली बार ५ किलोमीटर महिला मैराथन का आयोजन किया गया. जिसका प्रारम्भ शासकीय पॉलिटेक्निक, फुलचूर से होकर जयस्तंभ चौक, गांधी प्रतिमा, चांदनी चौक, दुर्गा चौक, गोरेलाल चौक, नेहरू चौक, आंबेडकर चौक की ओर से सुभाष गार्डन (दक्षिण दिशा द्वार) पर अंत हुआ. इस मैराथन दौड़ का उद्घाटन  जिल्हाधिकारी डॉ. विजय सूर्यवंशी इन्होने किया.जेसी डॉ. चांदनी अग्रवाल की अध्यक्षता और प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी श्रीमती सुनीता जैन के निर्देशन में इस कार्यक्रम ने बहुत ही सफल रूप लिया.  जिल्हाधिकारी ने मंच सम्बोधित करते हुए इस आयोजन की बहुत स्तुति की. शहर में पहली बार महिला मैराथन का आयोजन हुआ- यह गोंदिया शहर के इतिहास में एक अनोखा और अविस्मरणीय उपक्रम है.
मैराथन का आरम्भ होते ही महिलाओं ने उम्र के अनुसार अलग अलग श्रेणी में दौड़ लगायी. सर्वप्रथम महिला पुलिस, महिला होमगार्ड्स, फिर १८ से २५ वर्ष तक, २५ से ३० वर्ष तक, ३० से ३५ वर्ष तक, ३५ से ४० वर्ष तक और ४० वर्ष से ऊपर की महिलाएं – इस क्रम में मैराथन अग्रसर हुयी.कार्यक्रम में गोंदिया पुलिस उपअधिक्षक  रामदास राठोड, श्री निखिल, डॉ. निशा भूरे, पुरुषोत्तम मोदी, दीपक कडेल, डॉ. शिवानी गेहरवार, महेश ठकरानी उपस्थित थे. साथ ही, गोंदिया पुलिस होमगार्ड्स, सकल समाज, आर्ट ऑफ़ लिविंग, पतंजलि, मातृशक्ति, आधार महिला शक्ति संगठन, वामादल भी उपस्थित थे.
महिला मैराथन के साथ ही महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ और भोजन बचाओ – इन् विषयों पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी रखी गयी थी, जिसमे भी सभी सहभागियों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया.
पुलिस विभाग से गायत्री बरजू प्रथम और ललिता तुरकर द्वितीय, होमगार्ड्स विभाग से माधुरी शेमरे प्रथम और प्राणकला तुलके द्वितीय, १८ से ४० वर्ष और अधिक आयु वाली श्रेणियों से कु. आशा नन्दगये, कु. असनी धनराज मेंढे, कु. पूजा तिवारी, कु. प्रिया पारधी, श्रीमती निशा भोजवानी, डॉ. शिवानी गेहरवार, सुषमा रेहमतकर, नीलिमा गहाने, यशोधरा सोनवणे विजयी रहीं. पोस्टर मेकिंग में कु. स्वाति कोवे ने प्रथम और कु. माधुरी मोटवानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. एक सीनियर महिला, ५० वर्ष से अधिक उम्र होने के बाद भी इन्होने पूरी मैराथन दौड़कर अपना विशेष योगदान दिया.
कीर्ति आहूजा ने संचालन किया और श्रुति सिंघानिया ने  आभार माना.
आकाश मालगुजार,आकाश अग्रवाल,सुप्रीत सिंह बैस,भारत गलानी,गौरव बैस, अकुश डोडानी,सौरभ जैन, राजा मिश्रा , जेसीआइ गोंदिया कृति, अपितु जेसीआइ गोंदिया, जेसीआइ सेंट्रल, जेसीआइ राइस सिटी के सदस्यों  भूमि वातवानी, जेसी गूंजा वातवानी, जेसी मनप्रीत, जेसी करिश्मा भोजवानी, जेसी सारिका ढोमने, जेसी भारती बोकडे, जेसी वैशाली गिरिपुंजे के महत्वपूर्ण सहयोग दिया.