सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का “वडसा” रेलवे स्टेशन प्रायोगिक तौर पर ठहराव का शुभारंभ

0
12

वडसा-  रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने एवं गुजरने वाली गाड़ी 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का वडसा रेलवे स्टेशन पर ठहराव की सुविधा प्रायोगिक तौर (6 महीने) पर प्रदान की गई है। दिनांक 04-01-2023 से गाड़ी क्र.17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस गाड़ी वडसा स्टेशन में 06.43 बजे पहुँचकर 06.45 बजे रवाना तथा गाड़ी क्र.17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन वडसा रेल्वे स्टेशन में 10.48 बजे पहुँचकर 10.50 बजे रवाना होगी। इस सुविधा से इस क्षेत्र के यात्रियों को अब सिकंदराबाद तथा दरभंगा दोनों दिशाओं के लिए सीधी रेल सेवा का लाभ मिल सकेंगा। गडचिरोली-चिमूर सांसद अशोक नेते  ने आज दिनांक 04-01-2023 को वडसा स्टेशन पर दरभंगा-सिकंदराबाद गाड़ी क्र.17008 ठहराव का शुभारंभ हरी झड़ी दिखा कर किया। इस शुभ अवसर पर  मनिन्दर उप्पल – मण्डल रेल प्रबन्धक,रवीशकुमार सिंह- वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक,अविनाश कुमार आनंद- सहा.वाणिज्य प्रबन्धक,क्षेत्रीय प्रतिनिधि/जनता तथा रेल कर्मी उपस्थित थे।

इस दौरान वडसा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं की जायजा लिया गया और यात्रियों के लिए अधिक से अधिक सुविधा देने पर ज़ोर दिया गया। मण्डल द्वारा वडसा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अधिक से अधिक यात्री सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में रेल प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास कार्य किए जा रहे है। मण्डल के विभिम्न्न स्टेशनों में अधिसंरचना विकास के कार्य,यात्री सुविधा व विकास कार्य,सुरक्षा तथा संरक्षा से संबन्धित कार्य, ट्रेनों की गति में तेजी सहित स्वच्छता के कार्यों को व्यापक स्तर पर किए जा रहे है और आगे भी यात्री सुविधाओं में उन्नयन संबंधी कार्य किये जाएंगे।