विविध क्षेत्र में उत्कृष्ट पत्रकारिता, सामाजिक संस्था, कृषि व खेल के लिए होंगे सम्मानित

0
14

*९ फरवरी २०२३ स्व.मनोहरभाई पटेल जयंती दिवस*

*गोंदिया – भंडारा जिल्हे में विविध क्षेत्र में उत्कृष्ट पत्रकारिता, सामाजिक संस्था, कृषि व खेल के लिए होंगे सम्मानित*

हर मन के मीत भंडारा- गोंदिया ज़िले के स्वनामधन्य नेता स्व. मनोहरभाई पटेल की ११७ वी पावन जयंती दिवस पर ९ फरवरी २०२३ गुरुवार को सुबह ११.०० बजे स्थानीय धोटे बंधु विज्ञान महाविद्यालय गोंदिया के प्रांगण में स्व.मनोहरभाई पटेल स्मृति स्वर्ण पदक वितरण समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में भंडारा व गोंदिया जिले से समाज सेवी संस्था, उत्कृष्ट किसान, वरिष्ठ पत्रकार व उत्कृष्ट खिलाड़ी इनको मान्यवर अतिथीयो के हस्ते सन्मानपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा l स्वर्ण पदक वितरण समारोह में कार्यक्रम के उद्घाटक के रूप में राज्य के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री देवेन्द्र फडनवीसजी, कार्यक्रम के अध्यक्ष सांसद श्री प्रफुल पटेलजी व प्रमुख अतिथि के रूप में लोकमत समुह के चेयरमैन माननीय श्री विजय दर्डा, उद्योगपति श्री सज्जन जिंदल, फ़िल्म अभिनेता श्री जैकी श्राफ व भंडारा व गोंदिया ज़िले के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

गोंदिया व भंडारा ज़िले के उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए मरणोपरांत स्व. रमनकुमारजी मेठी नवभारत व श्री चेतन भैरम देशोन्नती, समाज सेवा में उत्कृष्ठ कार्य हेतू स्व. प्रमोद अग्रवाल बहुद्देशीय संस्था गोंदिया व लायन्स क्लब तुमसर के लिए श्री ललीत थानथराटे, मोक्षधाम की व्यवस्था व गौसेवा के लिए श्री देवेश मिश्रा, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उत्कृष्ठ जानकारी प्रदान करने हेतू श्री हरीश (हरिकृष्ण) चुन्नीलाल मोटघरे,गोंदिया व शमशीर अब्दुल वहाब खान, भंडारा, जिले के उत्कृष्ट व प्रगतीशील किसान श्री टीकाराम माधो गहाने, चिचटोला, ता. सड़क अर्जुनी व भंडारा जिले के उत्कृष्ट व प्रगतीशील किसान श्री स्वप्नील शंकरराव नंदनवार, पालांदुर, ता. लाखनी, उत्कृष्ट खिलाडी कु. जान्हवी सुरेश रंगनाथन, गोंदिया व कु. ज्योति राधेश्याम गड़ेरिया, मोहाडी इन सभी का मान्यवर अतिथीयो के हस्ते सन्मानपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा l

स्वर्ण पदक वितरण समारोह में नागरिको से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील स्व. मनोहरभाई पटेल स्मृति समिती, श्री गुजराती राष्ट्रीय केवलणी मंडल, मनोहरभाई पटेल अकादमी, गोंदिया शिक्षण संस्था की ओर से श्रीमती वर्षाताई पटेल, पूर्व विधायक हरिहरभाई पटेल व पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने की है।