निगेटिव्ह रक्त देकर बचाई महिला मरीज की जान

0
17

गोंदिया :मध्यप्रदेश के किरणापूर ब्लाँक अंतर्गत आनेवाले मोहगांव निवासी चमरानबाई जामरे इनकी तबीयत खराब होने की वजह से गोंदिया के जानकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, डॉक्टर द्वारा उपचार के दौरान महिला मरीज को रक्त की कमी पाई गई, वह भी बि निगेटिव्ह यह दुर्लभ रक्त हजारों में किसी मे पाया जाता है रक्तदाताओं को ढूंढना मुश्किल होता है।परिजन द्वारा इधर उधर घूमने के बाद रक्त मित्र विनोद चांदवानी (गुड्डू) व शुभम निपाने से संपर्क किया गुड्डू द्वारा अपनी नियमित निगेटिव्ह रक्तदाता सूची से गोंदिया निवासी समाजसेवी सौरव उधवानी से महीला मरीज को बी निगेटिव्ह रक्त की जरूरत है इसके लिए संपर्क किया सौरभ द्वारा बिना समय गवाएं लोकमान्य ब्लड बैंक में आकर रक्तदान कर महिला मरीज की जान बचाई इस नेक कार्य के लिए सौरभ को लोकमान्य ब्लड  बँकसे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, मरीज के परिजनों द्वारा रक्तदाता सौरभ का आभार माना गया।