श्रीराम नवमी भव्य शोभायात्रा: पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, ने किया प्रभू श्रीरामचन्द्र का आशीर्वाद ग्रहण

0
15

गोंदिया। हर साल की तरह इस साल भी श्रीराम नवमी का पर्व गोंदिया शहर में बढ़े हर्षोल्हास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गोंदिया शहर स्थित मनोकामना सिध्दि श्री रामदरबार मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही श्रीराम मंदिर उत्सव समिति व्दारा इस पावन पर्व पर निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन सम्मिलित हुए। भव्य शोभा यात्रा का पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने बढ़े हर्षोल्हास के साथ स्वागत किया।

गोंदिया शहर के मनोहर चौक स्थित मनोकामना सिध्दि श्री रामदरबार मंदिर में प्रभू श्रीराम जी के चरणों में विधिवत पूजा कर पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने भव्य शोभा यात्रा की शुरुवात की। प्रभू श्रीराम जी सभी के जीवन में सुख, शांती, समृद्धी व प्रकाशमय हो ऐसी प्रार्थना की एंव सभी भाविक भक्तों को श्रीराम नवमी व चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई दी।

इस शोभा यात्रा मे सम्मिलित सर्वश्री राजेंद्र जैन, विरेन्द्र जायस्वाल, अशोक सहारे, विनीत सहारे, केतन तुरकर, भगत ठकराणी, माधुरी नासरे, गंगाराम बावनकर, हरिराम आसवानी, हरबक्श गुरनानी, मयूर दरबार, शैलेश वासनिक, सुनील पटले, रौनक ठाकुर, चंद्रकुमार चुटे, एकनाथ वहीले, नागो बन्सोड, अनुज जायस्वाल, लखन बहेलिया, वामन मेश्राम सहीत शोभा यात्रा में बडी संख्या मे भाविक भक्तगण उपस्थित थे l

यह उल्लेखनीय है कि 1989 से सतत हो रहा आयोजन श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा सन 1989 से प्रति वर्ष जन्मोत्सव धुमधाम व उत्साह के साथ मनाया जाता है l रामनगर राम मंदिर में विधीवत पूजा अर्चना के साथ प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव संपन्न हुआ. शोभायात्रा रामनगर राम मंदिर से सांसद प्रफुल पटेल बंगला, रामनगर बाजार चौक, राजलक्ष्मी चौक, पाल चौक, स्व.राधेश्याम साहू चौक, गोल बंगला चौक, राम मंदिर, कालेखां कंपनी, बालाघाट रोड़ केशर होटल के सामने से न्यू ओवर ब्रीज, डा. आंबेडकर प्रतिमा से सुभाष गार्डन के सामने से पुराना आरटीओ ऑफीस, इंगले चौक, नेहरु चौक, खोजा मस्जिद चौक, श्री टॉकीज, विकास मेडिकल, दुर्गा चौक, गोरेलाल चौक, गांधी प्रतिमा, यादव चौक, हेमू कालानी चौक, शंकर चौक, भवानी चौक, सुभाष ग्राउंड, वडेरा बिल्डिंग होते हुए श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, श्री अग्रसेन भवन पहुंची, जहां आरती, प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ l

भव्य शोभायात्रा
श्रीराम मंदिर, रामनगर से आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई. समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भगवा रंग के गमछे पहनकर पुरे वातावरण को भगवामय कर दिया l वहीं शोभायात्रा के दौरान लोगों ने घरों के सामने तोरण, वंदनवार, सजावट कर शोभायात्रा का स्वागत किया l तथा प्रमुख मार्गों व चौराहों पर रामचरित्र मानस की चौपाईयां युक्त बैनर व स्वागत द्वार लगाए गए, शोभायात्रा के मार्ग में स्थान स्थान पर पेयजल, प्रकाश आदि की व्यवस्था की गई, लोगों को शरबत, फल, आईस्क्रीम आदि का वितरण किया गया l शोभायात्रा में सुंदर व आकर्षक रथ पर प्रभु रामचंद्र, नयनाभिराम, मनभावन आकर्षक झांकियां व बाजे गाजे और नाचते युवकों की टोलियां शामिल थी l