चिखली क्षेत्र में फिर लंपी का आतंक; तीन पशुओं की मौत

0
8

गोंदिया. महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कहर बरपा रही गांठदार बीमारी जहां काबू में नजर आ रही थी वहीं अब यह बीमारी फिर से पैर पसारने लगी है. चिखली में एक किसान ने एक माह में गांठ रोग से तीन पशुओं को खो दिया है तथा कई पशु गांठ रोग से ग्रस्त हो चुके हैं. इससे पशुपालकों में भय का माहौल बना हुआ है. पिछले साल राज्य भर में पशुओं में गांठ रोग का प्रकोप फैला था. बड़ी संख्या में जानवर मारे गए. गांठ रोग को फैलने से रोकने के लिए राज्य में बड़ी संख्या में पशुओं का टीकाकरण किया गया. गांठ रोग पर तो काबू पाया गया लगता है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह बीमारी फिर से उभरने लगी है. वर्तमान में खेती का मौसम शुरू हो गया है और किसानों की अर्थव्यवस्था पशुओं पर निर्भर है. गांठ रोग तेजी से फैल रहा है और पशुओं के मरने से किसानों में भय का माहौल है.

अस्पताल है लेकिन डाक्टर नहीं
सड़क अर्जुनी तहसील के चिखली में सभी सुविधाओं के साथ जिले का सबसे बड़ा पशु चिकित्सालय भवन है. लेकिन पिछले दस वर्षों से इस स्थान पर कोई पशु चिकित्सक नहीं है. बारह गांवों की जिम्मेदारी एक सहायक के जिम्मे होने से पशु स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. इस स्थान की जिम्मेदारी प्रभारियों के कंधों पर है और किसानों द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारियों को अविलंब नियुक्त करने की मांग की जा रही है.