कामठा मे आधारभुत धान खरीदी केंद्र का उदघाटन

0
19

गोंदिया-गोंदिया कृषि उत्पन्न बाजार समिती अंतर्गत आनेवाले  कामठा उपबाजार  में आधारभुत धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन पंचायत समिती के सभापति मुनेश राहंगडाले की अध्यक्षता कृषी उत्पन्न बाजार समिती के उपसभापति राजकुमार (पप्पू) पटले प्रमुख उपस्थिति एंव चेतन बहेकार , संचालक कृषि उत्पन्ना बाजार समिति गोंदिया,पृथ्वीराज नागपुरे अध्यक्ष सेवा सहकारी संस्था कामठा,संतोष बिसेन,बालू चौहान,रवि बिसेन वैसे ही मान्यवरको उपस्थिती मे संपन्न हुवा.