वन रँक वन पेन्शन धरना आंदोलन को तिरोडा से समर्थन

0
105

तिरोडा (दि.३1)- माजी सैनिक बहुउद्देशीय संस्था तिरोडा ने जंतर मंतर दिल्ली में चल रहे वन रँक वन पेन्शन धरना प्रदर्शन को मा.तहसीलदार तिरोडा मार्फत समर्थन का निवेदन भेजा.
जान की पर्वा न करते सिमा पर देशसेवा किये माजी सैनिक को वन रँक वन पेन्शन के लिये गर्मी मे रोड पर आना पडा. अपने हक के लिए आंदोलन करना पडा. उन्हें तिरोडा तालुका के माजी सैनिक परिवार ने सैनिक एकता का समर्थन किया. माजी सैनिक सभागृहाचे तहसील कार्यालय निकाली गई.
माजी सैनिक संघटना के राजाराम पटले (अध्यक्ष), टेकचंद लांजेवार (उपाध्यक्ष),फनेंद्र चौधरी (सचिव,) मधुसूदन उके (कोषाध्यक्ष), तुलसीदास पटले (सल्लागार),हिवराज कटरे (सल्लागार), सदस्य फागुलाल आगाशे, धिरज पारधी, सोहन कटरे, किशोर कुर्वे, युवराज टेंभरे,गजानन बोपचे,अशोक टेंभरे,हंसलाल उईके,टोलीराम पारधी,संजय बोपचे,मुन्नीलाल पटले, महेश ठाकुर, रविंद्र पटले,माधोराव बिन्झाडे , भाऊदास सोनेकर, विश्ववजीत चौहान, डोमा चौधरी,हरिदास पटले, महेश पटले, महिला सदस्य श्रीमती किरण पटले, रशीला चौधरी, मुनेश्वरी पटले,लक्ष्मी कटरे, हेमलता कटरे आदी सभी का रैली मे सहयोग रहा.