नदी में डुबने से कावडीया की मौत।

0
22

शव कि तलाश में जुटा प्रशासन।
रावनवाडी गोदिया।गोंदिया रामनगर से बाघ नदी कोरनी दर्जनों कावडीया 27 अगस्त को गऐ थे कि इसी दौरान एक कावडीया अपने कांवड़ में नदी का जल भर रहा था इसी दौरान उस का संतुलन बिगड़ा गया और वह बाघ नदी में गिर जाने से वह डुब गया है। नदी में डुबे काधडिया के शव कि तलाश में प्रशासन जुड़ गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रविवार सुबह रामनगर गोंदिया निवासी वेकेटेश रिंकु स्वामी 19 वर्ष अपने सहयोगी कांवड़ियों के साथ बाघ नदी पहुंचे था इसी दौरान कांवड़ में जल भरने के दौरान वह नदी में गिर गया और उसकी मौत हो गई है। घटना कि जानकारी लगते हि रावनवाडी थाने से सहपुलिसनिरक्षक अभिजीत भुजवल एपीआई सरोदे पुलिस सिपाई बावनथडे दल बल सहित बाघ नदी पहुंचे और स्थानीय गोताखोर के माध्यम से वेकेटेश का शव कि खोजबीन शुरू किया साथ आपत्ति विभाग के खोतखोर भी नंदी में शव कि तलाश में जुट गये लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिला है।बाघ नदी उफान पर होने कि वजह से गोताखोर को शव तलाश करने में दिक्कत का सामना करना पड रहा है। अन्य कावडीया घडीत घटना के चलते कावड में जल लेकेर खामोशी से पदयात्रा करते नजर आऐ तथा डिजे और अन्य धार्मिक कार्यक्रम को रद्द किया गया है। जिला आपती विभाग और रावनवाडी पोलिश शव कि तलाश में कोरनी बाघ नदी परिसर में जुटी हुई है।