A -निगेटिव्ह रक्त देकर बचाई 6 साल के मासूम बच्ची की जान

0
10

गोंदिया-प्रियंका चौरे फुलचुर निवासी इनकी 6 वर्षीय बालिका को तबीयत खराब होने पर यूनाइटेड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. उस मासूम बालिका को कमजोरी व शरीर में रक्त की कमी थी बच्ची को A – निगेटिव्ह रक्त की आवश्यकता थी।

यह नेगेटिव दुर्लभ रक्त हजारों में किसी एक में पाया जाता है। रक्तदाताओं को ढूंढना काफी मुश्किल होता है इस बात की जानकारी जब रक्त मित्र विनोद चांदवानी (गुड्डू) को मिली तब गुड्डू द्वारा अपनी नियमित ऐ निगेटिव्ह रक्तदाता सूची से जिशांत खटवानी से संपर्क किया।
जिशांत द्वारा बिना समय गवाँए लोकमान्य ब्लड बैंक में आकर रक्तदान कर उस 6 वर्षीय मासूम बालिका की जान बचाई। इस नेक कार्य के लिए जिशांत को विनोद चांदवानी (गुड्डू) ,रक्त मित्र शुभम निपाने,नितिन रायकवार प्रिया मेंढे, पलवी मानदाड़े, प्रियंका मेश्राम वह अन्य द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बालक के परिजन ने जिशांत व रक्त मित्र गुड्डू चांदवानी , शुभम निपाने का आभार व्यक्त किया गया।