गांजा विक्रेता को मिली जमानत

0
7

गोंदिया. गांजा सप्लाई के मामले में गिरफ्तार आरोपी मरारटोली निवासी गोविंद अग्रवाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अदालत से कहा कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उसने जमानत मांगी. जिला न्यायालय ने 25,000 रु. के मुचलके पर उनकी जमानत मंजूर कर ली.
सिविल लाइन निवासी पंकज राणे (25) और सैनिक कॉलोनी कटंगी निवासी रजत सपकाल (24) को रावणवाड़ी पुलिस ने 3 सितंबर को काटी बाजार में 80,250 रु. के गांजा और एक दोपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ रावणवाड़ी पुलिस में मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने विजयनगर मरारटोली के गोविंद अग्रवाल और उनके बेटे मोनू अग्रवाल से 5 किलो 380 ग्राम गांजा खरीदा था. पुलिस ने विजय अग्रवाल और मोनू अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन विजय अग्रवाल ने कोर्ट से यह कहते हुए जमानत मांगी कि उनकी हालत ठीक नहीं है. मेडिकल मामला होने के कारण अदालत ने 16 सितंबर को आरोपी को 25,000 रु. के मुचलके पर जमानत दे दी. वकील निजाम शेख और वकील प्रकाश कोलानी व सरकारी पक्ष की ओर से वसंत चुटे ने पैरवी की. पंकज राणे, रजत सपकाल, मोनू अग्रवाल को भी जेल भेजा गया.