सांसद श्री प्रफुल पटेल २४ सितंबर को गोंदिया – भंडारा जिले में

0
16

गोंदिया– सांसद  प्रफुल पटेल गोंदिया – भंडारा जिले में २४ सितंबर 2023 रविवार को विविध कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सांसद प्रफुल पटेल सुबह – ११.०० बजे से १.०० बजे तक – गोंदिया शहर में भेंट हेतु उपस्थित, दोपहर-३.३० बजे श्री मनोहर तरारे का निवास स्थान, गजानन मंदिर के पास स्टेशन रोड, तिरोडा में भेंट, दोपहर ४.०० बजे – चांदपुर देवस्थान दर्शन, श्री हनुमान मंदिर देवस्थान, चांदपुर, शाम ५.०० बजे – श्री अक्षय शामकुले का निवास स्थान मिटवानी रोड, तुमसर में भेंट, शाम ५.४५ बजे आमदार श्री राजुभाऊ कारेमोरे जी जनसंपर्क कार्यालय मोहाडी में भेंट, शाम ६.१५ से ०७ बजे तक – शासकीय विश्रामगृह भंडारा में भेट, शाम ७.१५ बजे श्री धनंजयजी दलाल का निवास स्थान कृष्ण मंदिर वार्ड, भंडारा मे उपस्थित रहेगे। श्री प्रफुल पटेलजी के साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी व्दारा आयोजित कार्यक्रमों में पक्ष पदाधिकारी व् कार्यकर्त्ता, सभी घटक के पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता, जिल्हा परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद सदस्यों, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के पदाधिकारी व् संचालको व् सरपंच, उपसरपंच, सदस्यों से उपस्थित रहने की अपील भंडारा – गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी ने की है।