वीर जवान सुरेश नागपुरे के परीवार को सांसद प्रफुल पटेल ने दी सांत्वना

0
8

गोंदिया-मातृभूमी की सेवा में तुमखेडा (खुर्द) त.गोंदिया के निवासी भारतीय सैनिक दल के वीर जवान सुरेश हुकलाल नागपुरे सेवा दौरान कूछ दिन पूर्व लेह – लडाख में शहीद हुए। आज सांसद श्री प्रफुल पटेल ने वीर जवान के परिवार को भेट दी व उनके तैलचित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजली दी। साथ ही शहीद जवान के आत्मा को ईश्वर शांती प्रदान करे एवं परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे यह प्रार्थना की l

सांसद प्रफुल पटेल के साथ सर्वश्री राजेंद्र जैन, देवेंद्रनाथ चौबे, जगदिश बहेकार, केतन तुरकर, आशीष हत्तीमारे, शैलेश वासनिक, कपिल बावनथडे, पिंटू बनकर, पवन धावडे, कुणाल बावनथडे, प्रतीक पारधी, राजेश नागपुरे सहीत परिवार के सदस्य व नागरिक उपस्थित थे l