नागपुर में संयुक्त आदिवासी कृती समिती के आंदोलन को गोंदिया आदिवासी संगठनों का जाहीर  समर्थन जिल्हाध्यक्ष- करण टेकाम

0
6

गोंदिया: धनगर समाज को अनुसूचित जनजाति आरक्षण न दें, अगर ऐसा हुआ तो यह आदिवासी भाइयों के साथ अन्याय होगा. संयुक्त आदिवासी कृती समिती नागपूर द्वारा २७ / ०९ /२०२३  से  अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन का आयोजन किया गया है. आदिवासी  जिल्हा कृती समिती  गोंदिया  द्वारा    आदिवासी समुदायों के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडळ द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को  सार्वजनिक रूप से समर्थन किया है। एकजुटता से  शासकों को चेतावनी दी है कि यदि अनुसूचित जनजाति को आरक्षण दिया गया तो वे अपनी ताकत दिखा देंगे. कई कसौटियों पर यह सिद्ध हो चुका है कि धनगर आदिवासी नहीं हैं. हालाँकि, संयुक्त कृती समितीने  आरोप लगाया है कि राजनीतिक दल वोट की राजनीति के लिए आदिवासी आरक्षण में नया दांव खेल रहे हैं। धनगर भाइयों को सिर्फ अन्य वर्ग में आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन अगर सरकार धनगर समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की अनुशंसा करती है तो आदिवासी समाज सड़क पर आ जायेगा.
संयुक्त कृती समितीने चेतावनी दी है कि वे विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल को सबक सिखाएंगे। ऑल इंडिया ट्राइबल पीपुल्स फेडरेशन के करण टेकाम अध्यक्ष जिला पीपुल्स फेडरेशन,  दुर्गाप्रसाद कोकोड़े केंद्रीय सचिव, प्रमिला सिंद्रामे, छाया टेकाम अध्यक्ष महिला पीपुल्स फेडरेशन गोंदिया, नीलकंठ चिचाम, संगीता पुसम, ममता  वाढवे , शेखर वाढवे , वाय. सी.  भोयर, भरत मडावी, विवेक धुर्वे, एच. सी भोयर, आनंद चर्जे, घनश्याम तोडसाम, टेकसिंह पुसाम, संतोष मडावी, जगदीश मडावी,  राधिका सलामे, शामराव उइके, वंदना टेकाम, मंदा मडावी, परमानंद चुलपर, दिलेश्वरी मरास्कोले, रंजना उइके, दिनेश मडावी, छगन भंडारी, भोजराज उइके, अविनाश मडावी, शोभेलाल उईके, आनंद इड़पाचे, ममता नागभीरे, संतोष धुर्वे एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।