गोंदिया : शहर के सुर्याटोला स्थित बाध तलाब में 15 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से स्वच्छता अभियान चलया गया. इसी दौरान तालाब परिसर का कुड़ा कचरा उठा कर नष्ट किया गया.
सुर्याटोला स्थित बांध तलाब एक पर्यटन स्थल है. यहां परिसर के लोग सुबह-शाम टहलने आते है. लेकिन इस परिसर में काफी गंदगी फैल गई थी. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए संत गाड़गेबाबा क्रीड़ा मंडल सुर्याटोला व जय श्रीराम भक्त मंडल सुर्याटोला की ओर से बांध तालाब परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर में पड़े प्लास्टिक कचरा, कांच की बोटल, पेड़ की टहनियां आदि केर कचरा जमा कर नष्ट किया गया. इस अवसर पर सचिन कटारे, देवेंद्र आहाके, भाविन रहांगडाले, राहुल गौतम, राकेश येल्ले, नरेंद्र रहांगडाले, विनोद हिरडे, लोकेश बारबुद्धे, शशांक खापेकर, संतोष टेकाम, रितिक पारधी, निशांत, माधुरी बावनकर, शालिनी आगरे, पल्लवी शेंडे, रुची शरणागत, रूपाली भांडके, सोनाली मेश्राम, गार्गी कटारे, अश्विन बघेले, आकाश वरखड़े, निरज पाटिल, पीयुष तुपकर, खुशाल टेकाम, मुसा खान, अविनाश बंसोड आदि उपस्थित थे. अगले रविवार, 22 अक्टूबर को भी यह सफाई अभियान चलाया जाएंगा, परिसर के नागरिकों से विनंती है कि बांध तालाब परिसर का विकास करने के लिए सहकार्य करें, ऐसी अपील सचिन कटारे ने की है.