तिरोडा- आज सुबह करीब पाच बजे पेशंट को छोडकर तिरोडा की और वापस आ रही प्रायव्हेट ॲम्बुलन्स नंबर MH 31 CQ 8499 ग्राम पांजरा के पास पलट गई. ॲम्बुलन्स का काफी नुकसान हुआ है. ड्रायव्हर पंकज वाघमारे और उसके साथ एक व्यक्ती थी. उन्हे मामुली चोट आयी है. प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दि गयी.
शासकीय पायलट जो 108 एम्बुलेंस चलाते हैं, वह प्राइवेट एंबुलेंस कैसे चलाते हैं ? जबकि यह प्राइवेट एंबुलेंस इसी शासकीय पायलट के नाम पर है. प्राप्त जानकारी अनुसार पेशंट को 108 अंतर्गत ऍम्ब्युलन्स की फ्री सेवा देणे की बजाये झूठ बोलकर प्रायव्हेट ॲम्बुलन्स भेजकर लुटा जाता है. इस बात की इन्क्वायरी की जाने की मांग की जा रही है.