नदी पर वाहन का ब्रेक फेल होने से घडीत हुई घटना।
रावनवाडी गोदिया।
बाघ नदी रजेगाव पर 24 अक्टूबर को विसजर्न करने आऐ ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से एक 23 वर्ष के युवक कि दुघर्टना में मौत हो जाने कि घटना मंगलवार को रात 8 बजे के दौरान घडीत हुई है।
बाघ नदी कोरनी रजेगाव में ट्रक पर सवार होकर मातारानी को विसजर्न करने एक गोंदिया का सार्वजनिक मंडल नंदी परिसर में 24 अक्टूबर को पहुंचा था। नदी के निकट ट्रक रूखा और माता रानी कि भक्तों द्रारा पुजा अर्चना किया गया। इस के उपरान्त ट्रक नदी परिसर के निकट लाने हेतु शुरू किया गया कि इसी दौरान ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और सावराटोली गोंदिया निवासी रितिक श्रावण अरखेडे 23 जो विसर्जन देखने आया था वह युवक ट्रक कि चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई है। बेकाबू ट्रक ने सुरक्षा हेतु पोलिश द्रारा लगाऐ बैंकेट को भी तोड दिया तथा तैनात पुलिस कर्मीओ ने बेकाबू ट्रक को रोखने सामने पत्थर फेंके और एक पोलिश जवान ने ट्रक पर चढ कर बेकाबू ट्रक को किसी प्रकार रोखा जिस वजह से बडी दुघर्टना टल गई है। यदि समय रहते रावनवाडी थानेदार पुरषोत्तम अहेरकर उपपुलिस निरक्षक सुनिल अबुरे सजग नहीं रहते तो तैनात पुलिस कर्मी और सुरक्षा गार्ड गोताखोर ट्रक कि चपेट में आते तथा ट्रक नदी में जा गिरता। पुलिस ने ने मामला दर्ज कर आगे कि जाच शुरू कर दिया है।