रेल्वे लोकल ट्रेनकी टक्कर से महिलाकी मृत्यु

0
35

तिरोडा- बेलाटी खुर्द रेल्वे गेट पर गेट पार करती महिलाकी लोकल ट्रेन की टक्कर से जगह पर है मौत हो गई।
बेलाटी खुर्द निवासी छबिलाल कटरे के यहा तेरवी के कार्यक्रम में अपने पति के साथ आ रही धापेवाडा निवासी श्रीमती चुलवंता चुनीलाल कटरे ( ७०) रेल्वे फाटक पार करते वक्त लोकल ट्रेन की चपेट मे आ गई । उनकी जगह पर ही मृत्यू हो गई। यह घटना आज दोपहर 12 बजे की है।वह छबिलाल कटरे के बेटे सुनील की मामे सास बताई जाती है।