सांसद प्रफुल पटेल ने दी दिलीप बन्सोड के परिवार को सांत्वना भेट

0
8
वाढदिवसाच्या शुभेच्छा

गोंदिया- तिरोडा तहसिल के ठाणेगाव में सांसद प्रफुल पटेल ने पूर्व विधायक दिलीप बन्सोड के निवास स्थान पर सांत्वना भेट दी l कुछ दिन पूर्व श्री बन्सोड के पिताजी स्व.वामन बन्सोड का दुःखद निधन हुआ, उनके तैलचित्र पर श्रध्दांजली अर्पण कर बन्सोड परिवार को सांत्वना दी एवं उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की l सांसद प्रफुल पटेल के साथ सर्वश्री आय.टी.पटले, लक्ष्मीनारायण दुबे, मुकेश बरीयेकर, अनमोल चव्हाण, महेंद्र सूर्यवंशी, हितेश मेश्राम, भाऊराव बन्सोड, शुभम बन्सोड, खुशाल कोसरकर, अंकुश खोब्रागडे, चंद्रशेखर मेश्राम, मिलिंद बन्सोड, राजकुमार शेडे सहीत परिवार के सदस्य व अन्य उपस्थित थे।