गोंदिया: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के जमीन अधिग्रहण कर परसवाड़ा से कामठा तक का रास्ता बंद कर दिया है, जिसके कारण आज (6) सुबह से परसवाड़ा के नागरिकों ने कार्यस्थल पर धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सड़क बंद कर एयरपोर्ट विस्तारीकरण का काम शुरू कर दिया है. नागरिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू करने की जानकारी मिलते ही विधायक विनोद अग्रवाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों की बातें सुनीं और अधिकारियों से चर्चा कर हल निकालने का सुझाव दिया, पहले वैकल्पिक उपाय किये जाएं और फिर सड़क बंद की जाये साथ में विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा कि हम एयरपोर्ट विस्तार के विरोध में नहीं हैं, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने पर नागरिकों का यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंक, कृषि जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किस रास्ते से जाएं.
एएआई (एपीडी) के अधिकारियों को नागरिकों से रूबरू होकर उनके सवालों का जवाब देना चाहिए और उन्हें संतुष्ट करना चाहिए, नागरिकों के विश्वास के साथ काम किया जाए तो काम जल्दी पूरा होगा, इसलिए विधायक विनोद अग्रवाल ने एयरपोर्ट प्रशासन को बैठक करने का सुझाव दिया जिसपर नागरिकों के साथ मिलकर सोमवार को बैठक ले कर कोई रास्ता निकालने बात विधायक विनोद अग्रवाल ने रखी. इस अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल ने तहसीलदार गोंदिया को नागरिकों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने को कहा. इसके साथ ही तहसीलदार विधायक विनोद अग्रवाल ने अपील की है कि सड़क बंद होने के बाद क्या-क्या सुविधाएं एपीडी द्वारा दी जाएंगी इसकी लिखित सूचना लें और उसका सटीक पालन करवाये.