गोंदिया रामनगर पुलिस थाने के अंतर्गग सुंगधित तंबाखू की ३५-४० बोरीया एक गाडी से उतारते वक्त रामनगर पुलिसने पकडने की जानकारी सामने आयी है.सुत्रो के जानकारी के मुताबिक पुलिसने घटनास्थलपर से पुरी बोरीया कब्जे मे न लेते हुये ५-१० बोरीया ही जप्त कर बाकी बोरीया वही छोडने की चर्चा है.इसपर पुलिस निरिक्षष संदेश केंजलेने जानकारी लेने की बात की.