गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन द्वारा गायन स्पर्धा संपन्न,गोंदिया आइडियल बने अक्षय राउत एव राधिका मूंदड़ा

0
35

गोदिया:: गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन द्वारा रंगारंग गायन स्पर्धा गोंदिया आइडियल 26 एवम 27 फरवरी बापट लॉन में रखा गया था, इसमें 2 कैटेगिरी, 10 वर्ष आयु से 22 वर्ष, एवम 22 वर्ष से 50 वर्ष थी, इसमें कुल 75 प्रतियोगी ने स्पर्धा में हिस्सा लिया. कुल 3 राउंड हुए…फायनल राउंड में बहुत रोमांचित रहा..फायनल में ग्रुप प्रथम क्रमांक
अक्षय राउत 7100 रुपए स्मृति चिन्ह , प्रमाण पत्र दिया गया.वैसेही द्वितीय क्रमांक शुभम तिवारी,5100 रुपए स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र. तृतीय क्रमांक विवेक साखरे , 3100 स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र. ग्रुप 2 में प्रथम क्रमांक राधिका मूंदड़ा 5100 रुपये  स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र,द्वितीय क्रमांक: खुशबू तनवानी 3100 रुपए स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र,तृतीय क्रमांक भक्ति पुरोहित को 2100 रुपए स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया.एव सेमी फाइनल के समस्त प्रतियोगी को स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. परिक्षक की भूमिका,श्री.बेडेकर,श्रीमती देशपांडे ,मैथिली राम पुरोहित ने भूमिका निभायी. प्रमूख अतिथि के तौरपर लोकल क्राइम ब्रांच गोंदिया जिला इंचार्ज दिनेश लबडे, रामनगर थाना प्रभारी संदेश केंझड़े, पीएसआय गरड,श्री.वानखेड़े,नीलम अग्रवाल के हस्ते पुरुस्कार वितरण किया गया.कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजक श्याम बघेले, एवम कु आंचल बघेले ने जोरदार अंदाज से गीत गायन शेरो शायरी कविता के साथ किया. इस पारिवारिक रंगारंग कार्यक्रम के प्रायोजक सानवी ब्यूटिक, ग्रैंड सीता होटल, होटल पेसिफिक, सागरिका प्रीमियर, ए पी रेस्टेरेंट, गम्मत जम्मत, इरी कैफे, होटल रॉयल आर्चिड , जलसा रेस्टारेंट, महक बिरयानी, आर जे डा इन, सप्पु बिरयानी, न्यु इंडिया कॉफी हाउस, एवम महाराजा ढाबा रेस्टोरेंट थे, कार्यक्रम के सफल बनाने में एसोसिएसन के अध्यक्ष अखिलेश सेठ, राजेश चावड़ा, राजन शिवहरे, लक्की भाटिया, मनीष अग्रवाल, रघुवीर जाड़ेजा, राजेश अग्रवाल, स्वप्निल गोडे, नीरज रंगलानी, राहुल बंजारी रब्बू जैन, रमनित भाटिया, गुलशन यादव, अनुज जायसवाल, तुषार चौरसिया ,सभी सदस्य अपने परिवार के साथ उपस्थित थे.समापन में सचिव राजेश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया.