# 02 डिव्हिसीएम (डिव्हिजनल कमीटी मेंबर) रॅंक के वरिष्ठ कॅडरसहित 02 प्लाटुन सदस्यों का खात्मा करने मे सफलता
# महाराष्ट्र सरकार ने संयुक्त रुप से कुल 36 लाख रुपयों ईनाम घोषित किया था
गढचिरौली--आगामी लोकसभा सार्वत्रिक चुनाव-2024 की आदर्श आचार संहिता 16 मार्च से देशभर में लागू हो गई हैं। इसी चुनाव के पृष्ठभुमीपर माओवादीयों के तेलंगना राज्य समिती के कुछ सदस्य प्राणहिता नदी को पार करते हुए तेलंगना से गढचिरौली में आए हैं, एसी विश्वसनिय गुप्त जानकारी के आधार पर मा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अभियान) श्री. यतिश देशमुख के नेतृत्व में विशेष अभियान पथक (सी-60) एवं सीआरपीएफ के क्युएटी पथक के जवानों ने गढचिरौली जिले के जिमलगट्टा अनुमंडल के अंतर्गत आनेवाले उप पुलिस थाना रेपनपल्ली से 05 कि.मी. दुर दक्षिण-पुर्व में स्थित कोलामर्का पहाडी के वन क्षेत्र के इलाके में माओवादी विरोधी अभियान सुरु किया था। 19 मार्च 2024 की सुबह इस क्षेत्र के वन में घात लगाकर बैठे माओवादीयों ने अचानक पुलिस जवानों पर जान से मारने और हत्यार लुटने के ईरादे से गोलीबारी शुरु की, तब पुलिस जवानोने माओवादीयों से हत्यार छोडकर आत्मसमर्पण के लिए आवाहन किया परंतू माओवादीयों ने आत्मसर्पण ना करते हूए पुलिस जवानों पर जोरदार गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में माओवादीयों को मुह तोड जवाब देते हुए पुलिस के जवानोंने जोरदार गोलीबारी की। पुलिस का बढता दबाव देख माओवादीयों ने घने जंगल का लाभ उठाकर भाग गएं।
मुठभेड के बाद उक्त क्षेत्र में पुलिस जवानों ने तलाशी अभियान चलाया जिसमें 04 पुरुष माओवादी का शव बरामद किया गया। मृत 04 माओवादीयों की प्राथमिक तौर पर पहचान किएं जाने पर पता चाला की 1) (DVCM) व्हर्गिस उम्र 28 साल, र. बिजापुर (छ.ग) सचिव, मंगी इंद्रावल्ली क्षेत्र समिती और सदस्य, कुमुराम भीम मंचेरियाल विभागीय समिती 2) (DVCM) पोडीयम पांडु उर्फ मंगुलु, उम्र 32 साल, र. कोटराम भैरमगढ जि. बिजापुर (छ.ग) सचिव, सिरपुर चेन्नुर क्षेत्र समिती, 3) प्लाटुन मेंबर कुरसांग राजु, 4) प्लाटुन मेंबर कुडीमेट्टा व्यंकटेश ऐसे मृत 04 माओवादीयों नाम हैं। जिनपर महाराष्ट्र सरकार द्वारा कुल 36 लाख रुपयों का पुरस्कार घोषित किया था। साथ ही घटनास्थल से 01 AK-47, 01 कार्बाईन और 02 देशी बनी पिस्तौल, जिंदा काडतुस एवं भारी मात्रा मे माओवादी साहित्य और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
उक्त कार्यवाही मा. विशेष पुलिस महानिरीक्षक (नक्षल विरोधी अभियान) नागपुर श्री. संदिप पाटील सा., मा. पुलिस उप-महानिरीक्षक गढचिरौली परिक्षेत्र श्री. अंकित गोयल सा., मा. पुलिस उप-महानिरीक्षक (अभियान) सीआरपीएफ श्री. जगदीश मीणा सा., मा. पुलिस अधीक्षक श्री. नीलोत्पल सा., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अभियान) श्री. यतिश देशमुख सा., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अहेरी श्री. एम. रमेश सा. और पुलिस उप-अधीक्षक श्री. विशाल नागरगोजे इनके मार्गदर्शन में सी-60 के जवानों ने पुरा किया। पुलिस अधीक्षक श्री. नीलोत्पल सा. ने सभी सी-60 के जवानों की प्रशंसा की हैं। और साथ ही माओवाद विरोधी अभियान को तेज करने का संकेत दिया और साथ ही साथ माओवादीओं से आग्रह किया कि वे माओवादीयों के हिंसक रास्ते को छोडकर स्वाभिमान के साथ जीवन व्यतीत करें।