दुलीचंद मेश्राम बने भारतीय संघ के हेड ऑफ़ टीम
गोंदिया: हाल ही में पोखरा नेपाल में हुई 9वी साउथ एशियन मोंटेक्स बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय रंगशाला स्पोर्ट्स कंपलेक्स पोखरा नेपाल में संपन्न हुआ. इस चैंपियनशिप का आयोजन साउथ एशियन मोंटेक्स बॉल क्रिकेट फेडरेशन, वर्ल्ड मोंटेक्स बॉल क्रिकेट फेडरेशन एवम नेपाल युवा खेलकूद विकास परिषद उनके संयुक्त विद्यमान से किया गया.चैंपियनशिप में अंडर 19 आयु पुरुष ग्रुप में भारत के संघ ने भाग लेकर बेहतर प्रदर्शनकर कर के सिल्वर मेडल हासिल किया.एवं इस भारतीय संघ के हेड ऑफ टीम की रूप में अंतरराष्ट्रीय खेल संघटक तथा महाराष्ट्र राज्य मोंटेक्स बॉल क्रिकेट असोसिएशन राज्य महासचिव दुलीचंद मेश्राम इन्होंने कार्य किया,.इन्हीं के नेतृत्व में भारतीय संघ का द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, इस स्पर्धा में साउथ एशिया के कई देशों के संघ ने हिस्सा लिया था.भारतीय संघ का द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर सभी तरफ खिलाड़ी एवम प्रशिक्षक इनका अभिनंदन किया जा रहा है.