सिंधी जनरल पंचायत, गोंदिया द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के विरोध में जनआक्रोश रैली के लिए आम सभा का आयोजन

0
69

गोंदिया, 19 सितंबर: सिंधी समाज, गोंदिया ने पूज्य सिंधी मनिहारी धर्मशाला में एक विशेष आम सभा का आयोजन किया। इसमें सभी संस्थाओं के प्रमुख और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। आगामी 22 सितंबर को होने जा रही जनआक्रोश रैली में गोंदिया के पूरे सिंधी समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभा के अध्यक्ष श्री दरयानोमल जी आसवानी ने सभी से रैली में शामिल होने का आवाहन किया।

इस आम सभा में सिंधी समाज के पुरुषों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभा को श्री दिलीप लधानी, श्री अनिल हुदानी, श्री रमेश तनवानी, पंडित श्री विक्की शर्मा, डॉ. तानिया भागवानी, श्री जियन्दराम आयलानी, श्री श्रीचंद डोडानी, श्री राजकुमार नोतानी, श्रीमती कंचन ठकरानी, श्री दलजीतसिंह खालसा जैसे प्रमुख व्यक्तियों ने संबोधित किया और अपने विचार रखे।

22 सितंबर को सुबह 9 बजे शंकर चौक से पद यात्रा प्रारंभ होगी, जिसमें पुरुष, महिलाएं, बच्चे, और बुजुर्ग सभी शामिल होंगे। यह पद यात्रा अंबेडकर चौक पर सभा स्थल तक पहुंचेगी, जहाँ जनआक्रोश रैली आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम के मंच का संचालन विनोद चांदवानी (गुड्डू) द्वारा किया गया, और आभार प्रदर्शन सीए सुनील चावला द्वारा किया गया।