व्दारकानगर मे श्रमदान कर चलाया गया स्वच्छता अभियान

0
38

गोंदिया,दि.०२ः राष्ट्रपीता महात्मा गांधी एवम पुर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री  के जयंती के उपलक्ष मे अटल उद्यान द्वारका नगर गोंदिया मे परिसर के सभी लोगोद्वारा श्रमदान कर स्वच्छ्ता मुहीम चलाई गयी.स्वेच्छा से किया गया कार्य कभी भी अटल ही होता.है जिसके जरिये द्वारकानगर एवम आजू बाजू परीसर के नागरिक, बच्चे यहा घुमने आते है.व्यायाम करने आते है, उन सभीने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान किया.इस मुहिम मे पुर्व पार्षद जितेंद्र(बंंटी)पंचबुध्दे,कवरभान अरोरा,सचिन सलोरकर,सुरेश लिल्हारे,भोलेनाथ पटले,प्रमोद रावते,विनोद गुप्ता,सचिन बंडे,मनोज बघेले,रवींद्र बिसेन,सूर्यप्रकाश पारधी,मनोज अग्रवाल,भारत सोलंकी,डीलेश्वर बोहरे,राजेश बरईकर,निर्मल गौतम,कीर्ती पटले,मनीष भालाधरे,रवी चौहान एवंम बच्चे सम्मिलीत हुये थे.