काँग्रेस का हाथ मजबुत करने के किये जायेंगे हर संभव प्रयास : पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल

0
229

गोंदिया विधानसभा से महाविकास आघाड़ी की ओर से काँग्रेस पक्ष का ही होंगा उम्मीदवार : नाना पटोले
गोंदिया. काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नानाभाऊ पटोले एवंम राज्य विधानसभा विरोधी दल नेता विजयभाऊ वडेट्टीवार के बिरसी विमानतल आगमन पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने काँग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने बताया कि, काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नानाभाऊ पटोले एवंम राज्य विधानसभा विरोधी दल नेता विजयभाऊ वडेट्टीवार से गोंदिया जिले की राजनीति के अनेक विषयों पर चर्चा हुई एवंम दोनों ही नेताओं ने गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में काँग्रेस पक्ष को मजबुत करने के उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, उनके काँग्रेस में घर वापसी से निश्चित रूप से काँग्रेस को नई ताकत मिली है और गोंदिया-भंडारा जिले के साथ-साथ लगे हुए बालाघाट जिले में भी उनके अनुभव का लाभ काँग्रेस पक्ष को प्राप्त होंगा। गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस पक्ष ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी इस बात की पृष्टि भी नानाभाऊ पटोले ने करते हुए कहा कि, गोंदिया जिला मुख्यालय की सीट है एवंम काँग्रेस ने ज्यादा बार गोंदिया से विजय हासिल की है अतः एंव गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से महाविकास आघाड़ी की ओर से काँग्रेस पक्ष का उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेगा। इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नानाभाऊ पटोले के नेतृत्व में पुरे राज्य में काँग्रेस मजबुत हुई है, जिसका पुरा श्रेय काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नानाभाऊ पटोले की मेहनत को जाता है। उन्होंने आगे कहा कि, नानाभाऊ तथा काँग्रेस का हाथ मजबुत करने के हर संभव प्रयास किये जायेंगे।
प्रमुख रूप से गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के उपाध्क्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, तालुका काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश अंबुले, कृषी उत्पन्न बाजार समिती के उपसभापती राजकुमार (पप्पु) पटले, पुर्व पस सभापती प्रकाश रहमतकर, वरिष्ठ काँग्रेसी नेता अपूर्व अग्रवाल, निलम हलमारे, गोंदिया जिला युवक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाबा बागडे, देवा रूसे, अमर रंगारी, मनोज पटनायक, अंकीत जैन, संदीप रहांगडाले, कमल पुरोहित सहित अनेक काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ज्ञात रहे कि, काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नानाभाऊ पटोले एवंम राज्य विधानसभा विरोधी दल नेता विजयभाऊ वडेट्टीवार की कोल्हापुर में काँग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात निश्चित थी, जिसके लिये गोंदिया आगमन हुआ था।