आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकनेवाले पहले प्रस्तुत करें अपना रिपोर्ट कार्ड

0
88

गोंदिया दि.११:- गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की जनसंपर्क पदयात्रा एवंम जनसभाओं को भारी प्रतिसाद मिल रहा है । सैकडों की संख्या में मतदाता की उपस्थिती से प्रत्येक सभा एवंम पदयात्रा में उत्साह का वातावरण निर्माण हुआ है ।
उल्लेखनीय है कि, महाविकास आघाड़ी के अधिकृत प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने संपुर्ण गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रचार तंत्र से धुम मचा दी है । क्या ग्रामीण, क्या शहर प्रत्येक जगह पर मतदाताओं में केवल गोपालदास अग्रवाल के नाम की ही चर्चा हो रही है । जगह-जगह पर मतदाताओं द्वारा स्वंयस्फुर्ती से महाविकास आघाड़ी के अधिकृत प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का सत्कार किया जा रहा है ।
अपनी जनसंपर्क पदयात्राओं एवंम सभाओं में मतदाताओं से संपर्क साधते हुए गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, गोंदिया का विकास मेरे लिये सर्वोच्च प्राथमिकता है और बिना किसी तुलना के अपने क्षेत्र के विकास के लिये मैंने सदैव प्रयास किये है और आगे भी आप सभी के आशीर्वाद से यह प्रयास निरंतर जारी रहनेवाले है । गोंदिया विधानसभा में किसी दुसरे नेता का कोई भी दखल नहीं रहा, लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़े-बड़े राष्ट्रीय नेता टिका-टिप्पणी पर उतर गये है, जो उनके व्यक्तिव को शोभा नहीं देता । मुझ पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकनेवालों से मैं पुछना चाहता हुँ कि, जनता के सामने वे अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करें और उसके बाद मुझ जैसे नेता का चुनौती दे । गोंदिया विधानसभा में मेरे माध्यम से जो कार्य हुए है वह सभी नागरीकों के सामने है और इस बात का प्रमाण देने की या कोई बहस करने की मुझे कोई जरूरत नहीं है । उन्होंने आगे कहा कि, बढ़ती महंगाई और बेलगाम होती किंमतों ने गृहणीयों का बजट बिगाड़ दिया है और सरकार लाड़ली बहनों को मात्र 1500 रूपये पकड़ाकर अपना पल्ला झाड रही है । महाविकास आघाड़ी सरकार ने 3000 रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा कर लाड़ली बहनों को काफी हद तक राहत प्रदान की है और अनेक योजनाएं महाविकास आघाडी सरकार में लागु की जायेंगी, जिससे सामान्य व्यक्ती का जीवन स्तर सुधारने का मार्ग प्रशस्त होंगा । सभा में महाविकास आघाड़ी के अधिकृत प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के साथ कंधा से कंधा लगाकर साथ देनेवाले पुर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे, मित्रपक्ष के धर्म का पालन पुरी ईमानदारी से करते हुए अपने संबोधनों में महायुती सरकार की बखिया उधेडने में कही पीछे नही रहते हुए अपनी बात कह रहे है ।आयोजित सभाओं में उन्होंने कहा कि, विकास के स्थान पर विनाश की ओर ले जानेवाली महायुती की सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है । राज्य के प्रत्येक वर्ग में असंतोष का वातावरण निर्मित हुआ है और जनसमस्याओं को सुलझाने की बजाएं
सरकार हिन्दु-मुस्लिम एकता को खराब करने में लगी हुई है । डर का वातावरण बनाकर लोगों को वास्तविकता से दुर किया जा रहा है ।
गोंदिया जिला शिवसेना (उबाठा) प्रमुख पंकज यादव, गोंदिया जिला राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) अध्यक्ष सौरभ रोकडे (गोंदिया), गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, प्रदेश काँग्रेस सचिव अमर वऱ्हाड़े, गोंदिया जिला काँग्रेस के अध्यक्ष जितेश राणे, तालुका काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश अंबुले, कृउबास समिती के उपसभापती
राजकुमार (पप्पु) पटले, गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के महासचिव निलम हलमारे भी अपने संबोधनों में गोंदिया विधानसभा के सर्वांगिण विकास के लिये महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के पंजा निशान की एक नंबर की बटन दबाकर उन्हें भारी बहुमतों से विजयी बनाने का आव्हान कर रहे है । आयोजित समस्त सभाओं का संचालन वरिष्ठ काँग्रेस नेता अपूर्व अग्रवाल द्वारा किया गया ।

आयोजित जनसपंर्क पदयात्रा एवंम प्रचार सभाओं में प्रमुख रूप से गोंदिया जिला राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) अध्यक्ष सौरभ रोकडे (गोंदिया), गोंदिया जिला काँग्रेस प्रभारी दानिश रफीक, पुर्व जिला काँग्रेस अध्यक्ष पुरूषोत्तम (बाबा) कटरे, पुर्व जिला परिषद अध्यक्ष के.आर.शेंडे, प्रदेश काँग्रेस सचिव पी.जी.कटरे, प्रदेश काँग्रेस पुर्व सचिव विनोद जैन, जिला युवा सेना प्रमुख हरिश तुळसकर, गोंदिया जिला महिला काँग्रेस अध्यक्ष वंदनाताई काळे, जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष राजकुमार (बाबा) बागडे, NSUI जिलाध्यक्ष अमन तिगाला, जिला काँग्रेस सेवा दल अध्यक्ष जमील खान, जिला काँग्रेस महासचिव प्रकाश रहमतकर, महासचिव धनलाल ठाकरे, शहर काँग्रेस अध्यक्ष योगेश (बापू) अग्रवाल, शिवसेना तालुका अध्यक्ष, चुनेष पटले, शिवसेना शहर अध्यक्ष राजेश कनोजिया, शिवसेना उपजिल्हा संघटक अशोक अरखेल, शिवसेना तालुका
समन्वयक संजू समसेरे, पुर्व शहर काँग्रेस अध्यक्ष जहिर अहमद, पुर्व नगराध्यक्ष सुशिलाताई भालेराव, दीपक नशिने, पुर्व न.प. सभापती सुनिल भालेराव, पुर्व नप सभापती शकील मन्सुरी, पुर्व न.प.सभापती विष्णु नागरीकर, पुर्व पार्षद व्यंकट
पाथरू, पुर्व पार्षद भागवत मेश्राम, पुर्व पार्षद देवा रूसे, पुर्व पार्षद पराग अग्रवाल,दारा बैरीसाल, पुर्व शहर काँग्रेस अध्यक्ष नफीसभाई सिद्दीकी, पुर्व पं.स.सभापती माधुरीताई हरिणखेडे, विजय बहेकार, धन्नालाल नागरीकर, सचिव अजय गौर, मनोज पटनायक, अंकीत जैन, गोंदिया तालुका महिला काँग्रेस अध्यक्ष अनिताताई मुनेश्वर,कृषी उत्पन्न बाजार समिती उपसभापती राजकुमार (पप्पु) पटले, पुर्व पस उपसभापती मनिष मेश्राम, प्रदेश युवक काँग्रेस सचिव संदिप रहांगडाले, गोंदिया विधानसभा युवक काँग्रेस अध्यक्ष सचिन मेश्राम, सीमा सुनिल भालेराव, हाजी कमर अली, सुदर्शना वर्मा,
माधुरीताई लारोकर, कपिल यादव, चेतन पिपाल शिंदे, अक्षत ब्राम्हणकर, दुर्गा गलोले, पुर्व NSUI जिलाध्यक्ष आलोक मोहंती, विकास बंसल, मयंक जैन, मितेश अग्रवाल, काशिफ अहमद, भुपेन्द्र वैद्य, आयुष अग्रवाल, विजेन्द्र बरोंडे, विक्की गोहरे, लोकेश रहांगडाले, राजु लिमये, रवि रामटेककर, अमर रंगारी, श्रीकांत चांदुरकर,चंद्रकुमार चुटे, नमन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवंम नागरीक बंधु उपस्थित रहे ।