गोंदिया। महायुति से भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने गोंदिया शहर में गौर भवन चौक, छोटा गोंदिया, अयोध्या नगर में प्रचार सभाओं को संबोधित किया।भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने कहा, गोंदिया को प्रफ़ुल्ल भाई जैसा बड़ा नेतृत्व मिलना हमारे जिले के लिए, शहर के लिए सौभाग्य की बात है। प्रफुल भाई ने हर समय गोंदिया के लिए सोचा और ये शहर कैसे विकास की गति पर आगे बढ़े इसके लिए हर बड़े स्तर पर प्रयास किया। आज गोंदिया की पहचान ही प्रफुल्ल भाई की वजह से है। परंतु यहां 27 साल तक कांग्रेस से सत्ता सुख भोगने वाले नेता ने प्रफुल्ल भाई की वजह से मिली अनेक सौगात को अपना ठप्पा लगाकर इतिश्री बटोरने का कार्य किया। और इन विकास कार्यो का सत्यानाश कर शहर का बंटाधार कर दिया।
पूर्व विधायक के 27 साल के कार्यकाल में गोंदिया का विकास पिछड़ा रहा, पेयजलापूर्ति जैसे जलसंकट से आज गोंदिया जूझ रहा है। डांगोरली में पानी न होने के बावजूद इस नेता ने पेयजलापूर्ति योजना को आने से रोकी और शहर वासियों को पानी के संकट में डाला।
विनोद अग्रवाल ने कहा, गोंदिया शहर में आजतक सिटी सर्वे नही हुआ, इस नेता ने इसे स्वार्थ के लिए रोककर रखा। पर अब हमने इसकी शुरुआत कराकर गोंदिया से भूमाफिया राज का खात्मा करने का कदम उठाया है। जल्द ही सिटी सर्वे कार्य पूरा होकर आम नागरिकों को जमीन का अधिकार मिलेगा।गोंदिया में 24 घन्टे पेयजलापूर्ति हो इस हेतु हमनें 40 किलोमीटर दूर कवलेवाड़ा जलाशय से पानी लाने 200 करोड़ एवं डांगोरली में जहां पानी नही है उसे रोकने हेतु 395 करोड़ का बैराज मंजूर कराया है। अब हमारे शहर को 24 घन्टे निरंतर शुद्ध पानी मिलेगा।
घरेलू बिजली बिलों पर आम नागरिकों को राहत देने महायुति सरकार 30 प्रतिशत की सब्सिडी देगी, जिससे बिल भुगतान पर कटौती होगी। आज हमने लाडली योजना शुरू कर पूरे राज्य में सर्वाधिक बहनों को योजना का लाभ दिलाया। परंतु कांग्रेस वाले झूठा प्रचार कर इसे विफल करने का प्रयास कर बहनों का अधिकार छीनने का कार्य कर रहे है।
हम शहर के लिए बड़े शहर की तर्ज पर दर्जेदार सड़को का निर्माण कर रहे है। समृद्धि महामार्ग, राष्ट्रीय महामार्ग के निर्माण से गोंदिया विकास की गति पर आगे बढ़ रहा है। प्रफ़ुल्ल भाई के आशीर्वाद से हम इस शहर को सुजलाम सुफलाम करने का प्रयास करेंगे। आगामी 20 नवम्बर को कमल चिन्ह पर मतदान कर गोंदिया में इतिहास बनाने की अपील महायुति प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने की।
इन प्रचार सभाओं में पूर्व विधायक राजेन्द्रजी जैन, शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश जी शिवहरे, पूर्व नप अध्यक्ष अशोक भाऊ इंगले, रविबाबू अग्रवाल, घनश्याम जी पानतावने, कशिश जी जायसवाल, शिवजी शर्मा, नानू जी मुदलियार, दिनेश जी दादरीवाल, सुनीलजी केलनका, अर्जुन जी बुध्दे, अमित जी बुद्धे, चीकू अग्रवाल, रतन जी वासनिक, धनंजयजी वैद्य, माध्रुरी ताई नासरे, आशाताई पाटील, जयंत शुक्ला, डॉ. प्रशांतजी, कटरे, बापी लांजेवार, राजू भैया नोतानी, अनिल जी हुंदानी, दीपक भैया कदम, राम जी पुरोहित, श्यामजी चाचेरे, बंटी जी बानेवार, सविता जी ईसरका, सीताताई रहांगडाले, मैथुलाताई बिसेन, लवली जी होरा, राजकुमारजी तिवारी, अखिलेश सेठ, दीपक जी बोबडे, धर्मेशजी (बेबी भैया) अग्रवाल, संजूजी श्रीवास्तव, पप्पूभैया अरोरा, रमनजी उके, नागो बंसोड़, हंसराज रंगारी, भावनाताई कदम, तरोनेताई सहित नगरसेवक, महायुति पदाधिकारी व बड़ी संख्या में महिला पुरुष, युवाओं की उपस्थिति रही।