हावडा-मुंबई मेल से 4 लाख रु. नकद जब्त, रेसुब मंडल टास्क टीम गोंदिया की कार्रवाई

0
558

गोंदिया. नागपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य के मार्गदर्शन व रेसुब भंडारा निरीक्षक कुलवंत सिंह के निर्देशन में रेलवे स्टेशन गोंदिया में मादक पदार्थ व अवैध सामान की तस्करी की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र राज्य में लागु आचार संहिता के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेसुब, मंडल टास्क टीम गोंदिया को सूचना मिली कि ट्रेन क्र. 12810 हावडा-मुंबई मेल के S-5 बर्थ क्र. 48 में यात्रि का सामान छुट गया है. जानकारी के अनुसार ड्युटी पर तैनात बल सदस्य तथा टास्क टीम, रेसुब/विखुशा द्वारा उक्त ट्रेन को अटेंड कर नियमानुसार छुटे हुए ट्रॉली बैग को रेसुब पोस्ट गोंदिया में लाकर सीसीटीवी के निगरानी में खोलकर देखने पर उस बैग के अंदर इस्तेमाली कपडे, 2 नग ज्वेलरी का खाली बाक्स तथा नगद 4 लाख रु. पाए गए. जिसे नियमानुसार कार्यवाही कर जप्त किया गया तथा महाराष्ट्र चुनाव आयोग नोडल अधिकारी, गोंदिया जनार्दन खोटरे के समक्ष राज्य चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की उपस्थिति में 10 नवंबर को रेसुब पोस्ट गोंदिया में उपस्थित गवाहों के समक्ष सुपूर्द कर जिला कोषागार गोंदिया में सुरक्षित जमा किया गया. यह कार्रवाई सहायक उपनिरीक्षक आर एस बगडेरिया, प्रधान आरक्षक एम.के. चौबे, प्रधान आरक्षक राजेंद्र रायकवार, आरक्षक सतिश रंजन, आरक्षक अकबर खान, आरक्षक विशाल ठवरे, आरक्षक मंगेश मस्के, महीला आरक्षक जया उके ने की.