15 नवम्बर को काँग्रेस के क्रांतीकारी युवा नेता कन्हैयाकुमार की महाविकास आघाड़ी के अधिकृत प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के चुनाव प्रचारार्थ गोंदिया में भव्य जाहिर सभा

0
30

गोंदिया दि.14 :- महाविकास आघाड़ी के अधिकृत उम्मीदवार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के चुनाव प्रचारार्थ गोंदिया के भीमनगर मैदान में काँग्रेस के क्रांतीकारी युवा नेता एवंम NSUI के अखिल भारीतय प्रभारी कन्हैयाकुमार की भव्य जाहिर सभा आज शुक्रवार 15 नवम्बर को सुबह 10.00 बजे आयोजित की गई है । कन्हैयाकुमार का बिरसी विमानतल पर विशेष विमान से आगमन होंगा, यह विशेष उल्लेखनीय है ।
सभा में महाविकास आघाड़ी के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे । अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहकर सभा को सफल बनाने का निवेदन गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप बन्सोड, गोंदिया जिला शिवसेना (उ.बा.ठा.) के अध्यक्ष पंकज यादव, गोंदिया जिला राष्ट्रवादी (शरदचंद्र पवार) काँग्रेस के अध्यक्ष सौरभ रोकडे, गोंदिया जिला महिला काँग्रेस
कमेटी की अध्यक्ष वंदनताई काळे, गोंदिया जिला युवक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाबा बागडे,NSUI गोंदिया जिला अध्यक्ष अमन तिगाला, गोंदिया तालुका काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश अंबुले, गोंदिया शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश (बापू) अग्रवाल, गोंदिया तालुका महिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिताताई मुनेश्वर, एवंम महाविकास आघाड़ी के सभी प्रमुख नेताओं ने किया है ।