भाजपा सरकार ने आदिवासीयों को केवल झुठे आश्वासन देकर सत्‍ता की मुख्य धारा से रखा दुर -सांसद डॉ. किरसान

0
21

महायुती की भ्रष्ट- आदिवासी विरोधी सरकार को उखाड़ाने का काम करें आदिवासी बंधु -पंजे के बटन दबाकर गोपालदास अग्रवाल को विजयी बनाये- बैहर विधायक संजय उईके

गोंदिया दि.14 :– गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के महाविकास आघाड़ी प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रचारार्थ आयोजित भव्य आदिवासी बांधव सम्मेलन सफलतापुर्वक समपन्न हुआ । समारोह की अध्यक्षता गडचिरोली के सांसद डॉ.नामदेवराव किरसान ने की । प्रमुख अतिथी के रुप में मध्यप्रदेश के बैहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय उईके उपस्थित रहे ।

सम्मलेन में भारी संख्या में उपस्थित आदिवासी बंधुओं एवंम महिलाओं को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि, हजारों वर्षों से जल,जंगल, जमीन की रक्षा करने का कार्य हमारे आदिवासी भाईयों ने अपनी जान पर खेलकर किया है । आदिवासी धरती के मुल निवासी है, लेकिन वर्तमान सरकार उन्हें वनवासी का दर्जा देकर उनसे उनका हक छिनने का कार्य कर रही है, जो हमें कतई मंजुर नहीं है । अपने साथियों की लड़ाई पुरी ताकत से लड़ने के लिये महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार का बनना अत्यंत आवश्यक है और उसके लिये आनेवाली 20 नवंबर को पंजा निशान की एक नंबर की बटन दबाकर मुझे भारी बहुमतों से विजयी बनाना आप सबकी जिम्मेदारी है, जिसके लिये प्रत्येक व्यक्ती को पुरी इमानदारी के साथ इस कार्य में लगना होंगा, एैसे उद्गार व्यक्त करते हुए गोपालदास अग्रवाल ने आगे कहा कि, राज्य शासन की अनेक नीतियों ने हमारे आदिवासी परिवारों के प्रती दुर्लक्ष रखा है । राज्य में सबसे महंगी बिजली, महंगा गैस सिलेंडर, अनाज एवंम सब्जीयों के बढ़ते दाम, मुलभुत सुविधाओं की सभी वस्तुओं की बढ़ती महंगाई ने हमारे आदिवासी परिवारों की कमर तोड़ दी है और लाड़ली बहना योजना के नाम पर मात्र 1500 रूपये महिने का अनुदान देकर सरकार अपनी पीठ थप-थपा रही है । महाविकास आघाड़ी की सरकार का निर्माण होते ही लाड़ली बहनों को 3000 रूपये प्रति माह का अनुदान प्रदान कर निश्चित रूप से कुछ राहत जरूर प्रदान की जायेंगी ।
समारोह के अध्यक्ष गड़चिरोली के सांसद डॉ.नामदेवराव किरसान ने कहा कि, आज का आदिवासी समाज अब भी काफी पिछड़ा हुआ है और केन्द्र की भाजपा सरकार ने इस वर्ग को केवल झुठे आश्वासन देकर सत्‍ता की मुख्य धारा से दुर रखा है । केवल दिखावे के लिये देश की राष्ट्रपती को आदिवासी वर्ग से जरूर बनाई गई है, लेकिन नवीन संसद भवन के उद्घाटन जैसे महत्वपुर्ण अवसर पर देश की आदिवासी राष्ट्रपती को न बुलाकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी मनुवादी सोच का प्रमाण दे दिया है । यह कोई पहला अवसर नहीं है जब भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी का अपमान किया हो, उनके द्वारा पोषित उनके संगठनों ने पुरे देश में आदिवासीयों पर अत्याचार करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है । गोंदिया
से वर्तमान विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने आदिवासी कर्मचारी से बातचीत के दौरान जिस तरह की गाली-गलौच की भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे भाजपा के लोगों की मानसिकता साफ समझ में आती है, एैसे लोगों को सबक सिखाकर उनके घर भेजने का काम मेरे समाज के लोग आनेवाली 20 नवंबर को पंजे की एक
नंबर की बटन दबाकर करेंगे, एैसा मुझे विश्वास है ।
सम्मेलन के प्रमुख अतिथी बैहर से तीन बार के विधायक संजय उईके ने कहा कि,मध्यप्रदेश में भाजपा के लोगों ने आदिवासी समाज के लोगों को पैरे तले रोंदने का काम किया है । मानवता की सारी सिमाएं पार कर आदिवासी बंधु के सर पर पेशाब करने का घटिया कार्य भाजपा के लोगों ने किया, जिसे पुरे दुनिया के लोगों ने अपनी आंखों से देखा बाद में यहीं लोग अपनी सफाई में नाना प्रकार के ठोंग रचकर लोगों को गुमराह करने का काम करते है और एैसे भाजपाईयों को आदिवासी समाज ने धक्के मारकर अपने-अपने क्षेत्रों से निकालने का काम करना चाहिए । महाराष्ट्र में हमें 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के माध्यम से महायुती की भ्रष्ट एवंम आदिवासी विरोधी सरकार को उखाड़ने का अवसर मिला है, जिसके लिये आप सभी महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के पंजा निशान की बटन दबाकर उन्हें प्रचंड बहुमतों से विजयी बनाए, एैसा आव्हान विधायक संजय उईके ने सभी उपस्थितों से किया ।
इस अवसर पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती अवसर पर उन्हें श्रध्दांजली अर्पित की गई, साथ ही क्रांतीसुर्य बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर की होने से उन्हें भी भावभीनी आदरांजली सभी उपस्थितों द्वारा प्रदान की गई । सम्मेलन का संचालन एवंम आभार प्रदर्शन वरिष्ठ काँग्रेसी नेता अपूर्व अग्रवाल ने किया ।
इस अवसर पर शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख पंकज यादव, प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव अमर वरहाडे, अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के ऑबजरवर दानिश रफिक, पुर्व पंस सभापती माधुरीताई हरिणखेडे, पुर्व उपसभापती मनिष मेश्राम, हेमलताताई नाईक, विनीताताई चिचाम, रोहिणीताई रहांगडाले, धनलाल ठाकरे आदि ने भी अपने उदगार
व्यक्त करते हुए महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को भारी बहुमतों से विजयी बनाने का आव्हान किया । प्रमुख रूप से प्रदेश काँग्रेस सचिव पी.जी.कटरे, पुर्व सचिव विनोद जैन, जिला काँग्रेस
कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, NSUI के जिलाध्यक्ष अमन तिगाला, डेमेन्द्र रहांगडाले,जिला किसान काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेश राणे, राधेश्याम बगडीया, प्रमोद गजभिये, सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे ।