तीनों घायलों चिंताजनक हालत।
संवाददाता रावनवाडी गोदिया।
गोंदिया,दि.२५ नवंबर- रावनवाडी अर्जुनी मार्ग पर 25 नवंबर को दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत होने से दो व्यक्ती की मौत और तीन लोग घायल होने कि घटना घटीत हुई है।
रावनवाडी से अर्जुनी कि और जा रही मोटरसाइकिल और विपरीत दिशा से आ रही दुपहिया वाहन कि भीषण भीडत सोमवार को दोपहर 12 बजे रावनवाडी अर्जुनी मार्ग पर होने कि वजह से गौरेगांव तहसील के चिचगाव निवासी महेन्द्र ठाकरे 35 एंव मध्यप्रदेश किरनापुर वारा निवासी रेखलाल पटले 50 कि घटनास्थल पर हि मौत हो गई। जबकि विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल सवार मध्यप्रदेश के मंडला के दो लोग गंभीर घायल हो गय और एक अन्य भी गंभीर घायल हो गया है। तीनों घायलों को शासकीय अस्पताल में इलाज हेतु दाखिल किया गया है। जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मोटरसाइकिल की भिड़ंत इतनी जबरदस्त है कि दुपहिया पर सवार लोगों बुरी तरीके से जख्मी हो गये है और दोनों मोटरसाइकिल के परखजे उड गये है।रावनवाडी थानेदार वैभव पवार के मार्गदर्शन में एपीआई नारवरकर जांच कर रहे हैं।