गोंदिया—आदर्श तेली समाज सेवा समिति गोंदिया के तत्वावधान में संत शिरोमणि श्री संत संताजी जगनाडे महाराज की 400 वी जयंती 7 व 8 दिसंबर को मनाई जा रही है । इस अवसर पर तेली समाज बंधुओ के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन श्री सांई मंगलम लान, सांई मंदिर के पास, छोटा गोंदिया में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रमांतर्गत संत जगनाडेजी महाराज की शोभायात्रा रविवार, 8 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे सांई मंगलम लान से प्रारंभ होकर संताजी चौक शास्त्री वार्ड होते हुए मनोहर चौक, जयस्तंभ चौक, गांधी चौक, गोरेलाल चौक, नेहरू चौक, इंगले चौक, मामा चौक होते हुए वापस सांई मंगलम लान में समाप्त होगी । समाज के युवाओं एवं युवतियों के लिए दोपहर 3:00 बजे से नृत्य स्पर्धा, गायन स्पर्धा, वक्तव्य स्पर्धा, एकांकीका, संताजी की वेशभूषा व चित्रकला स्पर्धा रखी गई है तथा महिलाओं हेतु हल्दी कुंकुम, प्रश्न मंजूषा, फैंसी ड्रेस, रंगोली स्पर्धा के साथ ही उप वधु-वर परिचय मेला, रक्तदान शिबीर इत्यादि का आयोजन किया गया है ।
*गुणवंत विद्यार्थियों का सत्कार*
तेली समाज के प्रतिभावान व उभरते युवा व युवतियों के प्रोत्साहनार्थ संध्या 6:00 बजे से विशेष कार्यक्रमांतर्गत गुणवंत विद्यार्थियों के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें कक्षा दसवीं व कक्षा 12वीं के गुणवंत विद्यार्थियों का सत्कार किया जाएगा । इससे पूर्व कार्यक्रम के उद्घाटक माननीय प्रफुलभाई पटेल, सांसद राज्यसभा द्वारा उद्घाटन व दीप प्रज्वलन किया जाएगा ।
*नवनिर्वाचित विधायकों का सत्कार*
हाल ही में संपन्न विधानसभा 2024 के चुनाव में नवनिर्वाचित विधायकों के सत्कार कार्यक्रम का भी आयोजन इस अवसर पर किया गया है । कार्यक्रम में सत्कार मूर्ति चंद्रशेखर बावनकुळे, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा व विधायक, राजूभाऊ कारेमोरे, विधायक, तुमसर विधानसभा, विनोद अग्रवाल, विधायक, गोंदिया विधानसभा, विजयभाऊ रहांगडाले, विधायक, गोरेगांव-तिरोडा विधानसभा, संजय पुराम, विधायक, आमगांव-देवरी विधानसभा, राजकुमार बडोले विधायक, अर्जुनी मोरगांव विधानसभा रहेंगे तथा विशेष अतिथि के रूप में अभिजीत वंजारी, विधायक पदवीधर मतदार संघ, गोपालदास अग्रवाल पूर्व विधायक, चरणभाऊ वाघमारे पूर्व विधायक, राजेंद्र जैन पूर्व विधायक, आशीष वांदिले सामाजिक कार्यकर्ता, उमेंद्र भेलावे अध्यक्ष महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज, सुनील लांजेवार अध्यक्ष संताजी विकास मंडल को आमंत्रित किया गया है।
*समाज प्रबोधन कीर्तनकार सप्त खंजरी वादक सत्यपाल महाराज का कार्यक्रम*
संत शिरोमणि श्री संत संताजी जगनाडे महाराज कि 400 वी जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार, 7 दिसंबर को संध्या 6:00 बजे से सांई मंगलम लान, सांई मंदिर के पास छोटा गोंदिया में सर्वजाती धर्म पंथ संप्रदाय के समुदाय हेतु समाज प्रबोधन कीर्तनकार सप्त खंजरी वादक सत्यपाल महाराज अपने कार्यक्रम में सप्त खंजरी के माध्यम से सत्य वचन संदेश पर मार्गदर्शन करेंगे । इस अवसर पर कार्यक्रमाध्यक्ष मुकेश पाटिल, अध्यक्ष तथा स्वागताध्यक्ष विजय सुपारे, सचिव, आदर्श तेली समाज सेवा समिति, माधुरीताई नासरे, महिला समिति प्रमुख, पायलताई भेलावे, अध्यक्ष महिला समिति व माधव भेलावे, अध्यक्ष, युवा समिति रहेंगे । आदर्श तेली समाज सेवा समिति गोंदिया की ओर से नगर के समस्त नागरिकों तथा सर्व समाज बंधुओ को अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने हेतु विनंती की गई है ।