सफल रहा ग्राम खमारी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

0
55

गोंदिया। ग्राम खमारी में युवा जागृति मंडई मेला समिति द्वारा शिव महापुराण कथा सप्ताह 1 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है जिसमे बैतूल मध्यप्रदेश से पधारी प्रसिद्ध कथावाचक सुश्री वर्षा किशोरी के मुखारविन्द से महा शिवपुराण कथा का आनंद श्रध्दालुगण बड़ी संख्या में ले रहे है। इसी उपलक्ष्य में गत 5 दिसम्बर को दोपहर मे यहाँ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से लब्ध प्रतिष्ठित कवियों ने हिस्सा लिया।शुभारंभ कवयित्री प्रियंका सजल ने मां सरस्वती की वंदना से किया।
जबलपुर (मध्यप्रदेश) से पधारे कवि विनोद नयन के कुशल मंच संचालन में श्री शशि तिवारी, गोंदिया (महाराष्ट्र) ने बेहतरीन गीत प्रस्तुत किए। मंतोष मजूमदार, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश),प्रदीप दर्शन, वारासिवनी (मध्यप्रदेश), सुरेश बंजारा, नागपुर (महाराष्ट्र), किशोर सागर, बालाघाट (मध्यप्रदेश),प्रियंका सजल आमगांव (महाराष्ट्र),मनोज मुसव्विर, गोंदिया (महाराष्ट्र),लक्ष्मीचंद ठाकरे, डोंगरिया (मध्यप्रदेश),किशनलाल सिंह गुरु, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश),निखिलेशसिंह यादव, गोंदिया (महाराष्ट्र), चंद्रप्रकाश बनकर,खमारी (महाराष्ट्र) एवं श्रीमती यशोधरा सोनवाने ने अपनी कविताओं से वातावरण को हास्य-व्यंग्य, श्रृंगार, देशभक्ति के विविध रंगों से भर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम विद्यालय, खमारी के मुख्याध्यापक विनोद रावते ने की। उद्घाटन तलाठी दीपक गोले के हस्ते हुआ। प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ. रमेश गोवाड़े, मनीष खाड़े, गजानन तरोने,शेखर पारधी,एस. पी. कोरे,यशोधरा सोनवाने,जयश्री बालबुद्धे,दिनेश डोंगरे,संदीप सोमवंशी,नंदकिशोर चित्रीव,उत्क्रांत ऊके,पद्माकर गायधने,सुखदेव मानकर,  वी. के. बोरकर उपस्थित थे।अंत में आभार प्रदर्शन प्रा. नीलकंठ चिचाम ने किया
कार्यक्रम के सफलतार्थ श्री संतोष लिल्हारे, सोनू तावाडे, मनीष भांडारकर, अप्पू लिल्हारे, विष्णु भांडारकर, महेंद्र बनकर, विजय लिल्हारे, संतोष बनकर, रिंकू आंनादिकर, शिवानंद बागडे, विकास मरस्कोल्हे सहित सभी ग्रामवासियों ने सहयोग दिया। कविसम्मेलन के अंत में सभी कवियों ने कथा वाचक सुश्री वर्षा किशोरी जी का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया एवं शुभाशीष प्राप्त किया। वहीं आरंभ में गोसाईं देव मंदिर में भी पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लिया