गोंदिया,दि.२३ः- महाराष्ट्र के परभणी में 10-12-2024 को परम पूज्य विश्वरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा के सामने स्थित संविधान की प्रतिकृति को अपमानित कर अज्ञात लोगो द्वारा तोड़ा गया ।इस बात से अंबेडकरवादी संगठन एवं बहुजन समाज द्वारा 11-12-2024 को परभणी बंद कर आंदोलन किया गया। और अज्ञात आरोपी को पकड़ने की मांग की गई। इस घटना का विरोध जताते हुये गोंदिया मे सर्व समाज एकता संगठनव्दारा एसडीओ मार्फेत महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
संविधान के सम्मान मे आंदोलन कर रहे महिला बच्चे पुरुषो पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक बल प्रयोग कर लाठीचार्ज और वेदम अमानवीय मारपीट की गई जिसमे हजारों महिला पुरुष बुरी तरह से घायल हो गए, इतने पर भी पुलिस प्रशासन नही रुका और दलित बस्ती और बुद्ध बस्तियां में निर्दोष लोगों पर कांबिंग ऑपरेशन चलाते हुए सैकड़ों निर्दोष लोगों को बस्तियों से बेदम मारते हुए गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले जाया गया।
इस बर्बरता का प्रकोप कानून की पढ़ाई कर रहा विद्यार्थी सोमनाथ सूर्यवंशी पर कहर बनकर टूट पड़ा, 11 तारीख को पुलिस ने विद्यार्थी सोमनाथ सूर्यवंशी को उठाकर थाने ले गई और बेदम मारपीट की जिसमे उसकी 15 तारीख को मौत हो गई।
16 तारीख को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हो गया पुलिस की अत्यधिक मार से सोमनाथ सूर्यवंशी की मृत्यु हुई।
देशभर इस घटना का विरोध विभिन्न सामाजिक संगठन एवं बहुजन समाज द्वारा किया जा रहा है, इसी कड़ी मे गोंदिया के विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा एक होकर के इस अमानवीय घटना का पुरजोर विरोध किया गया एवं सरकार से मांग की गई कि मृतक के परिवार मे से किसी एक को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए तथा पुलिस प्रशासन की मार से घायल आंदोलनकारी को उचित मुआवजा दिया जाए तथा संविधान के अपमान करने वाले को ढूंढ कर जेल भेजा जाए व निर्दोष आंदोलनकारीयो पर विभिन्न धारा अंतर्गत लगाए गए केस वापस लिए जाए।
इन सब मांगो का ज्ञापन गोंदिया मे सर्व समाज एकता संगठन द्वारा मा. एसडीओ के मार्फत महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम दिया गया। इस अवसर पर प्रा.डाॅ.सविता बेदरकर,खेमेंद्र कटरे,शिव नागपुरे,कैलाश भेलावे,प्रमोद गुडदे,गोवर्धन पटले,सुनील भोंगाड़े,मालती किन्नाके,राजेश वैद्य,रवि भंडारकर,धन्नू भुरले,अक्षय डोंगरे,शालू क्रुपाले, सुनीता वैद्य सहित सभी संगठन के पधाधिकारी उपस्थित थे।