शिक्षा से ही प्रगति होगी – पूर्व विधायक राजेंद्र जैन

0
27

गोंदिया शिक्षण संस्था द्वारा संचालित जी.ई.एस. हायस्कूल एवं कनिष्ठ महाविद्यालय दासगांव बु. में पूर्व विधायक एवं गोंदिया शिक्षण संस्था के सचिव श्री राजेंद्र जैन के शुभ हस्ते ५३ वा वार्षिक स्नेह सम्मेलन “अविष्कार” का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। तीन दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बौद्धिक स्पर्धा, गीतगायन स्पर्धा के माध्यम से प्रतिभा व कला का प्रदर्शन करेंगे।

गोंदिया एवं भंडारा जिले में शैक्षणिक क्रांति लाने का काम शिक्षा महर्षि स्व.मनोहरभाई पटेलजी ने किया हैं। गोंदिया शिक्षण संस्था के माध्यम से दोनों जिले के विद्यार्थियों को उच्च व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इस उद्देश्य से सांसद श्री प्रफुल पटेलजी एवं अध्यक्षा श्रीमती वर्षाताई पटेल ने इसका कुशलतापूर्वक संचालन किया है यह प्रतिपादन संस्था सचिव व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने किया।

विद्यार्थियों को सम्बोधित करते पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने कहा, आज स्पर्धात्मक युग में कामयाब होने के लिए शिक्षा ग्रहण करना जरुरी है। कठिन परिश्रम व लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है ओर जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल कर सफलता के मार्ग पर हर व्यक्ति पहुंचना चाहता है, व्यक्ति के सर्वांगीण विकास व प्रगति के लिये शिक्षा जरुरी है, शिक्षा ही सफलता की कुंजी हैं।

कार्यक्रम में सर्वश्री राजेंद्र जैन, वैभव पवार, गोविंद तुरकर, रानूताई तुरकर, बोहने ताई, प्रियाताई हरिनखेड़े, प्रकाश बरैय्या, सुनील पटले, योगेश बिसेन, विश्वनाथ चौधरी, दिनेश तुरकर, सतीश दमाहे, गिताताई उइके, मिथुन गजभिये, पदमाताई रंगारी, सतीश कोल्हे, भीवराम हरिनखेड़े, रौनक ठाकुर, रानी बरैय्या, चैतन्य गौतम, आदित्य गौतम, अनिल बावनकर, कोमल राहंगडाले शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बहुसंख्या में उपस्थित थे।