सुप्रभात परिवार का शिवधाम तीर्थ क्षेत्र फुलचूर मे अनूठा उपक्रम

0
82

गोंदिया,दि.०२ः नववर्ष के पावन बेला पर सुप्रभात परिवार एवं गुड मॉर्निंग योग ग्रुप द्वारा सुबह ६ बजे एक अनूठा उपक्रम किया गया जिसके अंतर्गत तीर्थ क्षेत्र शिव धाम के सेवागार निस्वार्थ भाव से स्वच्छता कार्य करने व परिसर का ख्याल रखने वाले ऐसे कन्हैया कवळू पोंगडे सौ.रंजना महेश मस्करे कु. नंदिनी दिलीप मस्करे इनका पुष्प गुच्छ तथा भेंट वस्तु देकर सत्कार किया गया।
फाउंडर मेंबर शिव नागपुरे जी ने बताया कि सुप्रभात परिवार द्वारा विगत 5 वर्षों से विभिन्न क्षेत्र मे अनेको समाज सेवा कार्य किया गया है जैसे वृक्षारोपण रक्तदान योग शिविर जैसे कई सामाजिक कार्य है।सुप्रभात परिवार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए क्षेत्र की जनता को प्रेरित करती है इसी कड़ी मे सुप्रभात परिवार के सबसे सक्रिय सदस्य जगदीश राऊत का जन्मदिन सफाई अभियान पश्चात शिव धाम मे हर्षोल्लास से मनाया गया ।
इस अवसर पर विशेष अतिथि मा. राजेश चतुर शिव धाम तीर्थ क्षेत्र के संयोजक निर्माता, बाबू जी मेंढे अध्यक्ष, के रूप मे दिगंबर लिचडे प्रमुख व्यापारी, लोकचंद डोनेकर इंडस्ट्रीलिस्ट, राजू वंजारी, पी टी पारधी, मनोहर कापसे, अरविंद रंगारी, इजराइल शेख भुरू भाई, मुकेश लांजेवार, चंद्रशेखर भोंडेकर, किशोर खोड़पे, रविशंकर वालोदे, देवेश पसीने, मुकेश वैद्य, राजेश सुरसे, आनंद पटले, मिठदेव हरडे, प्रेमलाल मोहनकर जगदीश राऊत, मनीष बलभद्रे, साहेबलाल बिसेन, बाबूराव नंदेश्वर, अशोक चन्ने, महेश मस्करे, दिलीप मस्करे सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सभी वक्ताओं ने बीमारी भरी इस दुनिया में व्यायाम और योग को लंबी आयु जीने के लिए वरदान बताया एवं समाज कार्य करने के लिए तन मन धन और शरीर से मजबूत रहना समय की आवश्यकता बताया।कार्यक्रम का संचालन श्री शिव नागपुरे तथा आभार प्रदर्शन जगदीश राऊत ने किया।