गोंदिया। नूतन इंग्लिश स्कूल, श्री छत्रपति शिवाजीराजे पब्लिक स्कूल (सीबीएसई), गोंदिया के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साहपूर्ण वातावरण में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन विभिन्न सांस्कृतिक उपक्रमों के साथ किया गया।गोंदिया की सहायक धर्मादाय आयुक्त श्रीमती डॉ. दिशा के. पजई के हस्ते पूर्व अध्यक्ष, नगर परिषद गोंदिया अशोक इंगले के विशेष आतिथ्य में तथा संस्था के उपाध्यक्ष अजय कमलाकरराव इंगले की अध्यक्षता में कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवल कर किया गया।
प्रमुख अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय मुंबई के अधिवक्ता विकास साठे, बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष एड. सी. के. बढ़े, मुख्य अतिथि संस्था सचिव अमृत कमलाकर इंगले, संस्था सदस्य माया इंगले तथा अतिथि के रूप में सहायक धर्मादाय आयुक्त कार्यालय के निरीक्षक अमित मुटकुरे, विजय पराते, तथा रवि प्रीतमकर, नूतन विद्यालय के पर्यवेक्षक जी. आर. कापगते, नूतन इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति बिसेन, श्रीराम विद्यालय के मुख्याध्यापक विनोद जे. रावते, छत्रपति शिवाजी राजे पब्लिक स्कूल रामनगर शाखा प्रभारी श्रीमती सोनी ऊके, ज्युनिअर कॉलेज कार्यालय प्रभारी रखी संगतानी, आर.एस.डोये जूनियर कॉलेज प्रभारी सुजीत रंगारी, नूतन इंग्लिश स्कूल इंचार्ज श्रीमती दीप्ति शर्मा, दीपमाला कुंडेटकर उपस्थित थे।
सभी अतिथियों द्वारा माँ शारदा व छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा तथा संस्थापक स्व.केशवराव इंगले (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी), संस्थापक स्व.सुशीलाताई केशवराव इंगले (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा पूर्व विधायक, आमगाँव विधानसभा क्षेत्र) तथा संस्था के पूर्व सचिव स्व.कमलाकरराव केशवराव इंगले इनके तैलचित्र का विधिवत पूजन एवं माल्यार्पण किया गया।
तत्पश्चात अतिथियों को तिलक, बैजेस लगाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। स्कूल के विद्यार्थिंयों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर गोंदिया की सहायक धर्मादाय आयुक्त श्रीमती डॉ. दिशा क. पजई एवं उच्च न्यायालय मुंबई के अधिवक्ता श्री विकास साठे इनका स्कूल के द्वारा स्मृति चिह्न, शॉल-श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ द्वारा सत्कार किया गया।स्कूल के आरएसपी पथक द्वारा मंचासीन अतिथियों को सलामी दी गई।स्कूल की प्रिंसीपल ज्योति बिसेन द्वारा अहवाल वाचन कर स्कूल की संपूर्ण प्रगति की जानकारी दी गई।
सचिव अमृत इंगले द्वारा संस्था द्वारा संचालित सभी स्कूलों द्वारा की गई प्रगति का विवरण देते हुए अपनी शुभकामनाएँ दी गई।अधिवक्ता डॉ. विकास साठे ने स्कूल के विद्यार्थियों को मोबाइल से दूर रहकर अध्ययन में अधिक प्रगति करने हेतु मार्गदर्शन किया।पूर्व नगराध्यक्ष अशोक इंगले ने संस्था और स्कूलों की प्रगति देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही विद्यार्थियों की भी उत्तरोत्तर प्रगति हेतु अपनी शुभकामनाएँ दी।
सहायक धर्मादाय आयुक्त श्रीमती डॉ. दिशा के. पजई ने कहा कि विद्या प्राप्ति के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं। अधिक से अधिक पुस्तकों का वाचन करें। शालेय अध्ययन के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाओं का भी लाभ विद्यार्थी लें। प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु स्वयं को तैयार करें।संस्था उपाध्यक्ष अजय इंगले ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि अमीर-गरीब का भेद न करते हुए विद्यार्जन के द्वार सभी के लिए खुले हैं। विद्यार्थी पुस्तकों का अध्ययन, शालेय अध्ययन एवं खेलकूद के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाओं का भी लाभ लेते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार करें।
कार्यक्रम का संचालन एस. झेड. मेश्राम एवं निकहत मंसूरी ने किया। आभार प्रदर्शन पर्यवेक्षक जी. आर. कापगते ने किया।तत्पश्चात नूतन इंग्लिश स्कूल एवं श्री छत्रपति शिवाजीराजे पब्लिक स्कूल द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, रैम्प वॉक मॉडलिंग सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसका आनंद अतिथियों एवं विद्यार्थियों सहित पालकगण द्वारा भारी संख्या में उपस्थित रहकर लिया गया।