गोंदिया-रेलवे ने फिर से दो दिन 18 और 22 जनवरी को दस पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को रद करने के साथ ही चार ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले से रायपुर से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।
यह ट्रैफिक ब्लॉक 17 जनवरी की रात 10.10 बजे से 18 जनवरी की दोपहर 1.55 बजे तक और 21 जनवरी की रात 11.20 बजे से लेकर 22 जनवरी की दोपहर 3.05 बजे तक लिया जाएगा।
ये ट्रेनें रहेंगी रद
ट्रेन नंबर 68741 दुर्ग-गोंदिया पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को रद रहेगी। इसी तरह से ट्रेन नंबर 68742 गोंदिया-दुर्ग पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को रद रहेगी। ट्रेन नंबर 68743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 व 22 जनवरी, ट्रेन नंबर 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया-पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को रद रहेगी।
ट्रेन नंबर 68711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 18 व 22 जनवरी, ट्रेन नंबर 68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 18 व 22 जनवरी, ट्रेन नंबर 68713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को नहीं चलेगी।
इसी तरह ट्रेन नंबर 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया पैसेंजर 18 व 22 जनवरी,ट्रेन नंबर 68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट पैसेंजर 18 व 22 जनवरी और ट्रेन नंबर 68715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को रद रहेगी।
समय नियंत्रित कर दौड़ेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को 17 जनवरी को 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा। इसी तरह से ट्रेन नंबर 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को 18 जनवरी को 15 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
इसी तरह ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस-इतवारी एक्सप्रेस को 21 जनवरी को एक घंटा 30 मिनट और ट्रेन नंबर 18239 गेवरा रोड नेताजी सुभाष चंद्र बोस-इतवारी एक्सप्रेस को 21 जनवरी को एक घंटा 15 मिनट नियंत्रित करते हुए चलाया जाएगा।