शहर कांग्रेस द्वारा राज्य परिवहन की बस टिकट मूल्यवृद्धि के खिलाफ ज्ञापन

0
50

गोंदिया,दि.31 जनवरीः- शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर अध्यक्ष एड.योगेश अग्रवाल इनके नेतृत्व मे महाराष्ट्र की जनता पर लादे गए अतिरिक्त 15% राज्य परिवहन मंडल की टिकट मूल्य वृद्धि के खिलाफ एक जन आंदोलन चलाया गया। और गोंदिया परिवहन मंडल के आगार प्रमुख यतेंद्र कटरे के मार्फत महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसके अंतर्गत राज्य सरकार को जनता की मूल भावना से अवगत कराया गया की महाराष्ट्र की जनता पहले से ही बेरोजगारी भुखमरी महंगाई बिजली दर महंगी शिक्षा महंगी स्वास्थ्य सेवा की मार झेल रही है। और उस पर राज्य सरकार का महंगाई पर महंगाई बढाने का गलत कार्य किया जा रहा है।
इन सब की तरफ ध्यान आकर्षण करते हुए महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंडल का बढ़ा हुआ 15% किराया लोगों पर और गरीबी की मार डालेगा और महाराष्ट्र की जनता महंगाई से हलाकन होगी इसलिए जनता के हित मे एडवोकेट योगेश अग्रवाल बापू की अध्यक्षता मे शहर कांग्रेस कमेटी ने पुरजोर तरीके से महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंडल के 15% की टिकट मूल्यवृद्धि का विरोध किया और परिवहन मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री से निवेदन किया है की जनता के हित में तत्काल 15% टिकट मूल्य वृद्धि को वापस लो।
यदि जनता की मांगे नहीं मानी गई बड़ी हुई टिकट मूल्य वृद्धि वापस नहीं हुई तो जनता के साथ राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी बड़ी हूई टिकट मूल्य वृद्धि का निषेध करते हुए है जिले तालुका मे जन आंदोलन करेंगी।
इस राज्य परिवहन टिकट मूल्य वृद्धि निषेध आंदोलन मे विशेष रूप से जितेंद्र कटरे जी.प सदस्य,राजकुमार पप्पू पटले उप सभापति कृषि उत्पन्न बाजार समिति,शिव नागपुरे जिला सचिव कांग्रेस कमेटी,बलजीत सिंह बग्गा,चित्रा लोखंडे,अनुपमा पटले,दिनेश गेडाम,अनूप बोरकर,गुलाब निर्वाण,सुनील गजभिए,सचिन भांबरडे, शैलेश जयसवाल, राजेंद्र दुबे, कृष्णा बिभार ,मंथन नंदेश्वर, मनीष चौहान, परेश उजवने, एड. राजेश चौरे ,प्रकाश अंबाडारे, प्रभु डोंगरे, कैलाश भोयर सहित तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।