साहित्य सत्संग मंडल कटंगीकला द्वारा गणतंत्र दिवस पर कवि सम्मेलन एवं मिलन समारोह …..

0
28

गोंदिया. विगत गणतंत्र दिवस पर कटंगी के ओम लाॅन मे मिलन समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन साहित्य सत्संग मंडल द्वारा किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि श्री रमेश लिल्हारे,पूर्व. सभापति पंचायत समिति एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री धन्नालालजी नागरीकर ,पूर्व सदस्य, जिला परिषद ने दीप प्रज्वलन कर किया.
ग्रामीण शाला के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम मैजिक शो,नृत्य कला का मनमोहक प्रदर्शन किया,
इसी प्रकार साहित्य, शिक्षण व सामाजिक सेवा मे विशेष उल्लेखनीय कार्य करने वाले बुध्दिजीवियों क्रमशः श्री नरेश आर. गुप्ता को मानद डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त होने पर,मुकुंदराव धुर्वे,वन्यजीव संरक्षण व पर्यावरण,प्रा.विजय सोनी,साईकिल भ्रमण व गणित पुस्तक लेखन, प्रा. रेणु चौकसे,मंगलम मूक-बधिर शाला, प्रा.तृष्णा चटर्जी गुप्ता ,प्राचार्य कामठा विद्यालय, राहुल यदुवंशी,संगीत व गायन, भाविका बघेले नागपुरे,नेत्रदान सेवक,स्मिता पडोले,पुलिस सेवा,डुग्गीपार को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
दूसरे सत्र मे कवि Perfect की शुरुआत प्रसिद्ध कवि गीतकार श्री शशि तिवारी की सरस्वती वंदना से की गई..प्रखर वक्ता कवि एवं मंच संचालकश्री रमेश शर्मा के संचालन में बाहर से आमंत्रित
कवि प्रदीप दर्शन झालीवाड़ा, किशोर छिपेश्वर,बालाघाट , लक्ष्मीचंद ठाकरे डोंगरिया, वसंत विराट कटंगी,गोपालदास शेंडे ,गजेन्द्र मधुकर बिरसोला एवं स्थानीय कवियों में
चंद्रप्रकाश बनकर, निखिलेशसिंह यादव, मनोज बोरकर मुसव्विर,
नरेश गुप्ता, प्रकाश मिश्रा,किशनलाल गुरु,छगन पंचे छगन’,सुषमा यदुवंशी,किंजल मेहता, दीपक गाजीपुरी एवं चंद्रिकापुरे ने अपनी कविताओं से रसिकों को खूब आनंदित किया। श्री के डी अरोरा ने अंत में हास्य चुटकियां सुनाई।आरंभिक संचालन श्री केशवराव करंजकर प्रस्तावना नरेश गुप्ता व अतिथियों का परिचय श्रीमती सुषमा यदुवंशी ने दिया.
कार्यकारिणी के सदस्य एडव्होकेट वसंत सिंह राठोड, यादवराव रहांगडाले, आर.जी.चौधरी गणमान्य नागरिकगण सर्वश्री गणेश अग्रवाल, प्रिन्सिपल प्रकाश धोटे,डॉक्टर राकेश गुप्ता,आशा ठाकूर मैडम,संतोष वंजारी,इंजि.सुधीर गुप्ता, आदित्य पडोले.वेदिका सिंघधुपे,श्रीमती सेवंताबाई कालबांधे,राकेश कङुकर,छोटू शेंडे,प्रवीण वघारे,पंकज चिधालोरे सहित साहित्य सत्संग प्रेमी एवं ग्रामवासी प्रमुखता से उपस्थित थे..