बाजार परिसर की 7 दुकाने जलकर खाक, लाखों रु. का हुआ नुकसान

0
298

गोंदिया -शहर के बाजार परिसर में अचानक आग लगने 7 दुकाने जलकर खाक हो गई. इसमें दुकानदारों का करीब 15 से 20 लाख रु. का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार 4 फरवरी की सुबह करीब 4 बजे बाजार परिसर के मजदूर चौक क्षेत्र की दुकानों में अचानक आग लग गई. यह आग इतनी भयानक थी की इसमें 7 दुकाने जलकर खाक हो गई. जिसमें सभी दुकानदारों का 15 से 20 लाख रु. का नुकसान होने की बात बताई गई है. आग और बढ जाती तो संपूर्ण बाजार चपेट में आ जाता था. सभी दुकानदारों ने शासन से नुकसान भरपाई देने की मांग की है.