गोंदिया,दि.०९ः- लगभग 3 एकर सरकारी जमीन पर ग्राम के ही प्रभावशाली व्यक्ती द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा हैं. जिसे रोकने और अवैध कब्जा हटाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा कोई कारगर कार्यवाही ना करना तथा शिकायत करने के बावजुद राजस्व विभाग द्वारा इस ओर ध्यान ना देना संदेहजनक हैं. तथा इन्हीकी मिलिभगत से यह कब्जा किये जाने का आरोप ग्राम पंचायत काटी के नागरिको द्वारा लगाया जा रहा हैं. उल्लेखनीय हैं की यहा के निवासीयोने 1 वर्ष पूर्व जिलाधिकारी, जिप के सीईओ, एसडिओ, ग्राम पंचायत सहित संबंधित सभी अधीकारीयो को दि. शिकायत में कहा की राजेंद्रप्रसाद घनश्यामदास असाटी नामक प्रभावशाली व्यक्ती द्वारा खरीदी गई खेती की जमीनसे लगकर ही लगभग 3 एकर सरकारी जमीन पर अवैध ढंग से अतिक्रमण किया जा रहा हैं. तथा इस जमीन को समतल बनाने के लिए दो वर्ष पूर्व अदानी सयंत्र की राख डाली गई जिससे इसके इर्द- गिर्द रहने वाले निवासीयो के कुवे एवंम बोरवेल का पाणी दुषित होकर पेयजल की समस्या निर्माण हुई हैं, इतना ही नही तो इस जमीन पर बना हुआ ग्राम पंचायत के पेशाबघर को भी जेसीबी से तोड दिये जाने के बावजुद ग्रामपंचायत मुकदर्शक बनी रही.
काटी के निवासीयो ने ग्रामपंचायत और प्रशासन को बार -बार दिये निवेदनो की अनदेखी कर अतिक्रमणकर्ता को पक्का निर्माणकार्य करने की दी गई खुली छुट असंतोष व्यक्त कर सरकारी जमीनको अतिक्रमण मुक्त कर निवासीयो को हो रही परेशानीयोसे छुटकारा दिलाने,अतिक्रमण करने की छुट देने में गैर जिम्मेदार सरपंच, ग्राम अधिकारी पर महाराष्ट्र ग्रामपंचायत अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करने की मांग पर एक सप्ताह के भितर न्याय नही होने पर चंदन उरकूडे, सुनील कोसरे, राजकुमार परिमल, आकाश बन्सपाल, भुरिया गोंडाने, राजेंद्र सुखदेवे, गजेंद्र उरकूडे, राजेश सेवाईवर, लुकेश हलमारे, राजू हलमारे, लोकेश धकाते सहित अनेको संतप्त नागरिकोने ग्रामपंचायत कार्यालय काटी के शमक्ष बेमियादी धरणा आंदोलन शुरु करने की तयारी की हैं.