जी.एच. रायसोनी मेमोरियल रेपिड चेस चैम्पियनशिप दि.16 फरवरी को गोंदिया में

0
44

गोंदिया- डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसियेशन, जी. एच. रायसोनी स्पोटर्स एण्ड कल्चरल फाऊडेशन व कल्पना प्रकाश वेलफेअर फाऊंडेशन से संयुक्त तत्वाधान मे गोंदिया में 16 फरवरी रविवार को ओपन रेपिड चेस चैम्पियनशिप का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता विवेक मंदिर सी.बी.एस.सी. रकुल हरिओम कॉलोनी गोंदिया मे खेली जायेगी । प्रतियोगिता मे कुल 35,000/- के इनाम, ट्राफी, मेडल दिये जायेगें। प्रथम पुरस्कार 8000/-, व्दितीय 5000/-, तृतीय 3000/-, चतुर्थ 2000/- पाचवा 1000/-. 9 वर्ष, 11 वर्ष, 13 वर्ष, 15 वर्ष, लडकीयों के आयुवर्ग मे प्रत्येक मे 1000/- के इनाम दिये जायेगें, सिनियर सीटिजन ग्रुप मे 2000/- के इनाम दिये जायेगें । प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जायेगी, प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन सुबह 9.30 बजे होगा। प्रवेश व अधिक जानकारी के लिये मुकेश वाराई सचिव, भुषण श्रीवास सचिव, कल्पना प्रकाश वेलफेअर फाऊन्डेशन, अजय गौर, शिखा पिपलेवार, डॉ. नितिन कोतवाल, राजेश चौरसिया, दिलीप जैन, अजय पालीवाल, प्रभाकर पालांदुरकर, नियाज शेख, पंकज अग्रवाल, व अन्य पदाधिकारी गण. प्रभाकर पालांदुरकर सहसचिव 101218 मुकेश याराई सचिव 9422834766 गोंदिया डिस्ट्रीक्ट चेस असोसिऐशन संपर्क करे।