प्रतिनिधि।
गोंदिया। अभी कुछ दिनों पूर्व ही एक निरपराध बेटी की जिले के गोरेगांव तहसील अंतर्गत म्हसगाँव/देऊटोला के खेत परिसर में उसकी निर्मम हत्या कर पहचान छुपाने उसे जला दिया गया था। ये वारदात एक दिलदहला देने वाली और क्रूर थी। जिस बेटी के साथ ये हिंसात्मक रूप अपनाकर वारदात को अंजाम दिया गया उसके कातिल को जितनी कड़ी सजा मिले उतनी कम है।
इस वारदात की कड़े शब्दों में निंदा और निषेध जताते हुए गोंदिया की मुस्लिम जमात भी सामने आयी है। मुस्लिम जमात ने कहा, ये घटना क्रूर और हैवानियत दर्शाने वाली है। एक बेटी को अपने हवस का शिकार बनाकर तथा उससे छुटकारा पाने दरिंदे, नराधमी, हैवान शकील सिद्दीकी ने जो घृणित कृत्य किया उस वारदात से हम सब शर्मसार है।
मुस्लिम जमात, महाराष्ट्र सरकार से, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि ऐसे दरिंदे हैवान को कठोर से कठोर सजा देने जल्द कार्रवाई कर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रकरण दर्ज कर सख्त से सख्त कठोर सजा घोषित करें।