गोरेगाव,दि.२२ फरवरी-गोरेगाव पोलीस थानांतर्गत मुंडीपार में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई. यह घटना 21 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे के दौरान घटित हुई. मृत बालक का नाम सड़क अर्जुनी तहसील के म्हसवानी ग्राम निवासी गणेश युवराज शेंडे बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बालक गणेश अपने माता-पिता के साथ मुंडीपार में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने आया था. इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से गणेश की मृत्यु हो गई. गोरेगांव पुलिस ने घटना का पंचनामा कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.